बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पीएम मोदी ने मेरी खाली कड़ाही भर दी' बोले जीतन राम मांझी- 'मेट्रो सिटी के रूप में होगी गया की पहचान'

जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी से मैंने कहा था कि हमारी कड़ाही खाली है. आज उन्होंने मेरी कड़ाही भर दी है.

JITAN RAM MANJHI
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शहर के गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि हमारी कड़ाही खाली है, जिसके बाद उन्होंने हमारी कड़ाही को भर दिया.

'गया में बनेगा कॉरिडोर- मांझी':जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि गया में कॉरिडोर बन रहा है. कॉरिडोर बन जाने से गया की सूरत बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि अमृतसर-कोलकाता सड़क मार्ग बन रहा है. गया से दरभंगा तक सड़क बन रही है. गया को इंडस्ट्रियल एरिया भी घोषित किया गया है. सड़क बनने से इसका चहुमुखी विकास होगा.

"जल्द ही गया में मेट्रो का काम शुरू होगा और गया मेट्रो सिटी के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं. फल्गु नदी में और ज्यादा पानी आए और आसपास की भूमि सिंचित हो, इसके लिए सोन नदी के पानी को लाया जाएगा. फल्गु नदी में सालों भर पानी रहेगा और इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. जिस तरह से नरेंद्र मोदी की कृपा हम पर बरस रही है, ये भी काम होने ही वाला है."-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

'मेट्रो सिटी के रूप में होगी गया की पहचान': केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गया में कॉरिडोर बन जाने से गया की सूरत बदल जाएगी. अपुष्ट कह रहे हैं लेकिन जल्द ही गया को मेट्रो सिटी के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए सर्वे होने जा रहा है. अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस वे, बक्सर वैशाली एक्सप्रेस गया से गुजर रही है. क्रॉस रोड डोभी और गोरिया के बीच में पड़ रहा है. इसलिए गया को इंडस्ट्रियल हब बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. इसलिए हम उनका धन्यवाद देते हैं.

'हर वादा करेंगे पूरा':उन्होंने आगे कहा कि बाराचट्टी समेत दो जगहों में इलेक्ट्रिक प्लांट लगाने से भी काफी फायदा हुआ है. गांधी मैदान का 4 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण की बात हो रही है. गया से डालटेनगंज तक रेलवे की स्वीकृति लगभग हो गई है. गया से इस्लामपुर तक के लिए भी रेलवे की कोशिश में हम लगे हुए हैं. हम अपना वादा पूरा करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें

'आप हमें जमीन दीजिए, हम बिहार में फैक्ट्री लगाएंगे', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने CM नीतीश के सामने रखा मास्टर प्लान - Jitan Ram Manjhi Met CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details