झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 800 छात्रों को पुरी के लिए किया रवाना, बोले- भविष्य में काम आएगा यह अनुभव - JHARKHAND STUDENTS LEAVE FOR PURI

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने राज्य से कुल 800 छात्रों को पुरी के लिए रवाना किया. मौके पर छात्रों से मुलाकात भी की.

jharkhand-education-minister-sent-eight-hundred-students-to-puri-in-jamshedpur
छात्रों से मुलाकात करते मंत्री रामदास सोरेन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2025, 9:00 AM IST

जमशेदपुर:जिले के टाटानगर स्टेशन से झारखंड के अलग-अलग जिलों से कुल आठ सौ छात्र स्पेशल ट्रेन से पुरी के लिए रवाना हुए हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इस यात्रा से विशेष अनुभव होगा. साथ ही छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

800 बच्चों को भेजा गया पुरी

दरअसल, झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 800 बच्चों को पुरी के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया है, जिनमें 100 बच्चे पूर्वी सिंहभूम जिला के शामिल हैं. बच्चों के साथ प्रत्येक जिला से तीन-तीन शिक्षक भी इस यात्रा में शामिल हैं. इस यात्रा को लेकर बच्चों में काफी उत्साहित दिखाई दिया. ट्रेन के खुलने से पहले शिक्षा मंत्री ने ट्रेन के पैंट्री कार का निरीक्षण किया. इसके बाद बच्चों को दी जाने वाली मेन्यू की जांच की और बोगियों में जाकर बच्चों से मुलाकात भी की.

छात्रों को काफी कुछ नया सीखने मिलेगा- रामदास सोरेन

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इस यात्रा में शामिल हैं. इस यात्रा से स्कूली बच्चों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा. उन्हें नया अनुभव मिलेगा जो आने वाले समय के लिए काम आएगा- रामदास सोरेन, झारखंड के शिक्षा मंत्री

रामदास सोरेन बताया कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है. पूर्वी सिंहभूम जिला में भी बच्चों को विभिन्न निजी कंपनियों व जिला अंतर्गत अन्य दर्शनीय, पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जा रहा है. हमें पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार का यह प्रयास सार्थक साबित होगा. इस दौरान झारखंड के शिक्षा मंत्री के अलावा पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अलवा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए छात्रों को दिए जा रहे टिप्स, 24 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई की दी जा रही सुविधा

8वीं प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाला झारखंड का एकमात्र जिला बना रांची, डीसी ने जारी किया ऑनलाइन प्रश्नपत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details