लातेहारः झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले में ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारी सरकारी दस्तावेज को लीक कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया जाए.
ईडी पर भड़के राजेश ठाकुरः इस पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ईडी के अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारी सरकारी एजेंसी को कलंकित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब जमीन से जुड़े मामलों में ईडी वालों को कुछ नहीं मिला तो अब व्हाट्सएप पर चैटिंग का मामला लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मान भी लिया जाए कि ईडी के हाथ में कुछ सबूत मिले हैं तो वह ऑफिशल डॉक्युमेंट्स के रूप में माना जाएगा लेकिन व्हाट्सएप चैटिंग आखिर लीक कैसे हो रहा है? इसमें कहीं ना कहीं ईडी के कुछ अधिकारी मिले हुए हैं. ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिक दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जिस प्रकार से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
हेमंत को किया जा रहा है टॉर्चर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की सूचना मिल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टॉर्चर किया जा रहा है. उन्हें ना तो ठीक से पानी दिया जा रहा है और ना ही उनके सोने के लिए कोई अच्छी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस खबर को भाजपा वाले फैला रहे होंगे, चाहे मामला जो भी हो परंतु इसकी जांच होनी चाहिए. हेमंत सोरेन को जनता ने विधायक चुना है और जनता ने ही मुख्यमंत्री बनाया था. जनप्रतिनिधियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार कहीं से भी उचित नहीं है. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजाद अनवर, जिला प्रवक्ता पंकज तिवारी, साजन कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे.