रांचीः कुख्यात गैंगस्टर अमन साव जेल के अंदर से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवाने की साजिश रच रहा है. इससे पहले कि अमन गिरोह के शूटर घटना को अंजाम देते झारखंड एटीएस की टीम ने रांची, रामगढ़ और पतरातू में छापेमारी कर गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस सूत्रों ने तीनों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
कुख्यात शिव गुमला से गिरफ्तार
झारखंड एटीएस की टीम ने राजधानी रांची, रामगढ़ और गुमला में एक साथ छापेमारी कर कुख्यात अमन साव गिरोह के तीन अपराधियो कों गिरफ्तार किया है.
एटीएस के द्वारा की गई कार्रवाई में पहली सफलता गुमला में मिली है, जहां से कुख्यात अपराधी शिव को एटीएस ने फिल्मी अंदाज में दबोच लिया. शिव कुख्यात अमन साव का शार्प शूटर है.
एटीएस की टीम को यह जानकारी मिली थी कि शूटर शिव गुमला में शादी समारोह में कैमरामैन का काम कर रहा है. जानकारी मिलने पर एटीएस की टीम बाराती बनकर गुमला पहुंची और बीच बारात से ही शिव को उठा लिया. थोड़ी देर के लिए बारात में अफरा तफरी मच गई लेकिन बाद में लोकल पुलिस के द्वारा बताया गया कि शिव एक कुख्यात अपराधी है. जानकारी के अनुसार शूटर शिव अपनी पहचान छुपाने के लिए वीडियोग्राफी का काम करता था, जब उसे बॉस यानी अमन का आदेश होता तब वह घटनाओं को अंजाम देता था.
रांची और रामगढ़ में भी रेड
गुमला के अलावा एटीएस की टीम ने रांची और रामगढ़ के पतरातू में भी अमन गिरोह के खिलाफ अपनी दबिश दी है. रांची से रवि और पतरातू से अनु नाम के अपराधी को एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे