झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांडेय गिरोह का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, झारखंड एटीएस ने दबोचा - Jharkhand ATS Action - JHARKHAND ATS ACTION

Pandey gang criminal arrested. झारखंड का कुख्यात अपराधी और पांडेय गिरोह का संचालक गोविंद राय एटीएस के हत्थे चढ़ गया है. गोविंद की तलाश लंबे समय से कई जिलों की पुलिस कर रही थी. कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी दूसरे राज्य से हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-April-2024/jh-ran-01-atsaction-photo-7200748_09042024113702_0904f_1712642822_542.jpg
Jharkhand ATS Action

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 2:19 PM IST

रांचीःझारखंड एटीएस ने पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी गोविंद राय को गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड एटीएस की टीम काफी दिनों से गोविंद के पीछे लगी हुई थी. झारखंड के रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग के साथ-साथ कई अन्य शहरों में पांडेय गिरोह सक्रिय है.

ओडिशा से हुई गिरफ्तारी

एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद राय को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गोविंद राय के ऊपर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. गोविंद राय की तलाश रामगढ़, बोकारो के साथ-साथ कई जिलों की पुलिस को थी पर वह एटीएस के हाथ लगा. एटीएस सूत्रों के अनुसार झारखंड एटीएस की टीम पिछले एक महीने से गोविंद राय के पीछे लगी हुई थी. एटीएस की कई टीम ओडिशा में डेरा डाले हुई थी. सटीक सूचना के आधार पर गोविंद राय को उस समय एटीएस की टीम ने दबोच लिया, जब वह मोबाइल खरीदने के लिए अपने ठिकाने से बाहर निकला था.

अज्ञात स्थान पर एटीएस कर रही है पूछताछ

एटीएस सूत्रों के अनुसार ओडिशा से गोविंद राय को गिरफ्तार करने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रांची लाया गया है. एटीएस गोविंद राय से उसके गैंग को लेकर पूछताछ कर रही है. जल्दी एटीएस की ओर से गोविंद राय की गिरफ्तारी के संबंध में आधिकारिक रूप से खुलासा किया जाएगा. गोविंद इतना खतरनाक अपराधी है कि उस पर 10 लाख रुपए के इनाम का प्रस्ताव भी भेजा गया था. हालांकि प्रस्ताव अभी भी लंबित है.

दर्जनों कांड गोविंद राय पर हैं दर्ज

पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के जेल जाने के बाद गोविंद राय ही गैंग को संचालित कर रहा था. गोविंद राय आदतन अपराधी है. रामगढ़ जिले के रहने वाले गोविंद राय पर रामगढ़, बोकारो सहित कई जिलों में हत्या के मामले भी दर्ज हैं. खासकर रामगढ़ के पतरातू और उसके आसपास के कोयला क्षेत्र में गोविंद राय का ज्यादा ही आतंक था.

बता दें कि भोला पांडेय और किशोर पांडेय की गैंगवार में हत्या के बाद विकास तिवारी पांडेय गिरोह की कमान संभाल रहा था. विकास तिवारी के द्वारा अपने सबसे बड़े दुश्मन श्रीवास्तव गिरोह के मुखिया सुशील श्रीवास्तव की दिनदहाड़े हजारीबाग कोर्ट में हत्या कर दी गई थी. सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद विकास तिवारी काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद से वह जेल में बंद है. जेल में रहकर ही वह गोविंद राय के जरिए रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग के कोयला क्षेत्र में रंगदारी की वसूली करवाता है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड एटीएस ने बिहार के वांटेड को दबोचा, सिर पर था 50 हजार का इनाम

एटीएस को मिली गोड्डा और हजारीबाग से गिरफ्तार आतंकियों की रिमांड, इजरायल जाकर यहूदियों से लड़ने की कर रहे थे प्लानिंग

ISIS से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार, झारखंड एटीएस ने की कार्रवाई

Last Updated : Apr 9, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details