देवघर:विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. इंडिया गठबंधन को बंपर जीत हासिल हुई है. देवघर विधानसभा से सुरेश पासवान, सारठ से उदय शंकर सिंह और मधुपुर से हफीजुल हसन जीते हैं. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रत्याशियों की जीत पर उन्हें बधाई दी. साथ ही इंडिया गठबंधन को 56 सीटों पर जीत हासिल करने पर पप्पू यादव ने कहा कि यह जीत सच्चाई की है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी देश में नफरत फैलाना चाहती थी, वहीं पर हमारे नेता राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं.
धन- धर्म की बात करने वालों को जनता ने नकारा
देवघर जिले के तीनों सीट पर जीत को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी, उस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाने का काम किया. जिस तरह से भाजपा के नेताओं ने झारखंड में धर्म और धन के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश की थी, उस सोच को झारखंड की जनता ने नकारा दिया. पप्पू यादव ने कहा कि पिछले 20 दिनों से वह देवघर में रहकर लगातार कैंपेनिंग कर रहे थे. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धन और धर्म के आधार पर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो एक मुंगेरीलाल का हसीन सपना बन कर रह जाएगा.
बता दें कि पप्पू यादव ने मधुपुर और सारठ विधानसभा में लगातार जनसभा कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की थी, जिसका असर परिणाम में देखने को मिला. संथाल क्षेत्र के राजनीतिक जानकार बताते हैं कि पप्पू यादव के आने से जितने भी हिंदू वोट थे, वह एकजुट हुए और उनके प्रचार प्रसार से हफीजुल हसन, उदय शंकर सिंह और सुरेश पासवान के पक्ष में लोगों ने वोट किया. पप्पू यादव के आने से यादव और मुस्लिम वोटरों का भी इंडिया गठबंधन की ओर प्रभाव बढ़ा.