कटिहार:पिछले दिनों बाढ़ और कटाव के कारण कटिहार में बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं. ऐसे में बरारी से जनता दल यूनाइटेड के विधायकविजय सिंह ने संकल्प लिया है कि जब तक विस्थापितों का पुनर्वास नहीं हो जाता, वह दाढ़ी नहीं बनाएंगे. उनका ये प्रण खूब चर्चा में हैं. उनका कहना है कि लोग नाउम्मीद न हो, इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया है.
चर्चा में विजय सिंह की 'दाढ़ी प्रतिज्ञा':विजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन मूसलाधार बारिश और मौसम की खराबी के कारण सीएम का कार्यक्रम टल गया. जिस वजह से लोगों के मन में आशंका पैदा हो गई कि अब सीएम नहीं आएंगे और उनको पुनर्वास का पर्चा नहीं मिलेगा. ऐसे में मुझे लगा कि लोगों को भरोसा दिलाना जरूरी है. इसलिए उन्होंने ऐसा संकल्प लिया.
विधायक का दाढ़ी नहीं बनाने का संकल्प:बरारी से जेडीयू विधायक विजय सिंह ने कहा कि लोगों में सरकार के प्रति भरोसा बहाल करने के लिए उन्होंने प्रण लिया कि जबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों वह विस्थापितों को पुनर्वास का पर्चा नहीं दिला देते, तबतक वह दाढ़ी नहीं बनाएंगे. सीएम से मेरी बात हुई और उन्होंने कटिहार आने का कार्यक्रम तय किया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर को कटिहार आएंगे और बरारी के लक्ष्मीपुर पंचायत के बीएम कॉलेज में विस्थापित लोगों के बीच पर्चा का वितरण करेंगे.