बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तबतक दाढ़ी नहीं बनाएंगे.. जबतक CM के हाथों ये काम नहीं करवा देंगे, JDU विधायक का संकल्प

जेडीयू विधायक विजय सिंह की 'प्रतिज्ञा' इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने विस्थापितों के पुनर्वास होने तक दाढ़ी नहीं कटवाने का प्रण लिया है.

JDU MLA Bijay Singh
जेडीयू विधायक का दाढ़ी नहीं बनाने का संकल्प (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2024, 8:00 AM IST

कटिहार:पिछले दिनों बाढ़ और कटाव के कारण कटिहार में बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं. ऐसे में बरारी से जनता दल यूनाइटेड के विधायकविजय सिंह ने संकल्प लिया है कि जब तक विस्थापितों का पुनर्वास नहीं हो जाता, वह दाढ़ी नहीं बनाएंगे. उनका ये प्रण खूब चर्चा में हैं. उनका कहना है कि लोग नाउम्मीद न हो, इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया है.

चर्चा में विजय सिंह की 'दाढ़ी प्रतिज्ञा':विजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन मूसलाधार बारिश और मौसम की खराबी के कारण सीएम का कार्यक्रम टल गया. जिस वजह से लोगों के मन में आशंका पैदा हो गई कि अब सीएम नहीं आएंगे और उनको पुनर्वास का पर्चा नहीं मिलेगा. ऐसे में मुझे लगा कि लोगों को भरोसा दिलाना जरूरी है. इसलिए उन्होंने ऐसा संकल्प लिया.

बरारी विधायक विजय सिंह (ETV Bharat)

विधायक का दाढ़ी नहीं बनाने का संकल्प:बरारी से जेडीयू विधायक विजय सिंह ने कहा कि लोगों में सरकार के प्रति भरोसा बहाल करने के लिए उन्होंने प्रण लिया कि जबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों वह विस्थापितों को पुनर्वास का पर्चा नहीं दिला देते, तबतक वह दाढ़ी नहीं बनाएंगे. सीएम से मेरी बात हुई और उन्होंने कटिहार आने का कार्यक्रम तय किया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर को कटिहार आएंगे और बरारी के लक्ष्मीपुर पंचायत के बीएम कॉलेज में विस्थापित लोगों के बीच पर्चा का वितरण करेंगे.

बरारी से जेडीयू विधायक विजय सिंह (ETV Bharat)

"ये हमारे दिल से कही बात थी. असल में विगत दिनों मुख्यमंत्री जी का प्रोग्राम होते-होते टल गया तो लोगों के मन में आशंका होने लगी कि अब पता नहीं कब आएंगे? हम उसी समय सोचे कि तबतक दाढ़ी नहीं कटाएंगे, जबतक कि विस्थापितों को पर्चा नहीं बांट देंगे और स्थापित नहीं कर देंगे. मन में ये इच्छा थी."- विजय सिंह, जेडीयू विधायक, बरारी

जेडीयू विधायक विजय सिंह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

JDU MLA ने ही उठाया सवाल- 'बाढ़ की विभीषिका 2019 से ज्यादा तो प्रभावितों की संख्या कम कैसे'

कटिहारः महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन

ABOUT THE AUTHOR

...view details