भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर जदयू जिला सचिव के भाई की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद परिवार वालों के बीच हड़कंप मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस को जानकारी दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
देर रात से गायब था:वहीं, घटना को लेकर मृतक की पत्नी का कहना है कि वह सीधा-साधा आदमी था. मोबाइल भी नहीं रखता था. कल देर रात से गायब था. हमने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में आज सूचना मिली कि थाने से महज कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी गई है.
जदयू जिला सचिव का भाई था:मिली जानकारी के अनुसार, अकबरनगर थाना क्षेत्र में शव बरामद होने से इलाके में हलचल मच गया. वहीं, हत्या की सूचना मिलने पर नजदीकी थाने की पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान अकबरनगर थाना क्षेत्र के जदयू जिला सचिव के भाई के रूप में हुई. वह किशनपुर पंचायत के रहने वाले महेश राय का 37 वर्षीय पुत्र अवीनीशकांत राय है.