बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में JDU नेता के भाई की हत्या, अपराधियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला - Murder In Bhagalpur

Murder In Bhagalpur: भागलपुर में अज्ञात अपराधियों ने जदयू जिला सचिव के भाई की हत्या कर दी. अपराधियों ने कुल्हाड़ी से मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Criminals Murder In Bhagalpur
भागलपुर में जदयू जिला सचिव के भाई की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 3:31 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर जदयू जिला सचिव के भाई की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद परिवार वालों के बीच हड़कंप मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस को जानकारी दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

देर रात से गायब था:वहीं, घटना को लेकर मृतक की पत्नी का कहना है कि वह सीधा-साधा आदमी था. मोबाइल भी नहीं रखता था. कल देर रात से गायब था. हमने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में आज सूचना मिली कि थाने से महज कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी गई है.

जदयू जिला सचिव का भाई था:मिली जानकारी के अनुसार, अकबरनगर थाना क्षेत्र में शव बरामद होने से इलाके में हलचल मच गया. वहीं, हत्या की सूचना मिलने पर नजदीकी थाने की पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान अकबरनगर थाना क्षेत्र के जदयू जिला सचिव के भाई के रूप में हुई. वह किशनपुर पंचायत के रहने वाले महेश राय का 37 वर्षीय पुत्र अवीनीशकांत राय है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया:बताया जा रहा कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. वहीं पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि युवक का शव किशनपुर पंचायत के भवनाथपुर सड़क से 200 मीटर की दूरी पर मिला है. अज्ञात अपराधियों द्वारा सिर में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: सूचना पाकर मौके पर पहुंची अकबरनगर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर मृतक के परिजनो का आरोप है कि जमीनी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़े- बकरी चराने के विवाद में शख्स की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details