राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस और आमजन के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन

जयपुर नॉर्थ जिले में पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन 21 नवंबर से शुरू हुआ. लीग में जिले की 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Public vs Police Volleyball match
पुलिस पब्लिक वॉलीबॉल लीग (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर:आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का नारा बुलंद करने के लिए जयपुर में पुलिस ने आमजन से सामंजस्य बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की है. पुलिस और आमजन के बीच सामंजस्य बनाने और आपसी मेल-मिलाप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की पहल पर नॉर्थ जिले में पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है. 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक हो रहे इस लीग में नॉर्थ जिले की 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

नॉर्थ जिले के हर थाना स्तर से पुलिस और पब्लिक की एक-एक टीम, एक महिला टीम उत्तर प्रथम और उत्तर द्वितीय के साथ ही मीडिया की एक टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. वॉलीबॉल मैचों के पहले चरण में हर थाने की एक टीम उसी थाना क्षेत्र के आमजन की टीम बीच मैच हुआ. थाना स्तर की विजेता टीम दूसरे चरण में सर्किल स्तर पर मैच खेल रही है. फाइनल मैच जिला स्तर पर पहुंचने वाली टीमों के मध्य होगा. शनिवार को पुलिस और पब्लिक का मैच हीरा की मौर्य स्थित खंडेलवाल स्कूल और जल महल स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में खेला गया.

पढ़ें:बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया ने खेला वॉलीबॉल, खिलाड़ियों ने बीच पर की जमकर मस्ती - T20 World Cup 2024

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हम चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा पब्लिक और युवा पुलिस के साथ जुड़ें. क्योंकि इनके बिना हम व्यवस्था बनाने और क्राइम कंट्रोल करने में असमर्थ रहेंगे. जब तक पुलिस के साथ पब्लिक नहीं जुड़ेगी, तब तक हमारे काम पूरे नहीं हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर को अपराध और भय मुक्त बनाने में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है. इसी दिशा में जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है.

पढ़ें:सीमा सुरक्षा बल व जैसलमेर दुर्गवासियों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच, बीएसएफ रही विजेता

द्वितीय चरण के मैच:उत्तर जिले की वॉलीबॉल लीग के द्वितीय चरण के मैचों का शुभारंभ शनिवार को खंडेलवाल स्कूल ग्राउंड हीदाकीमोरी रामगंज में पुलिस कमिश्नर ने किया. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दुर्ग सिंह ने बताया कि लीग द्वितीय चरण (सर्किल स्तर) के मैचों में सर्किल स्तर के मैचों में नाहरगढ़, विद्याधर नगर, ब्रह्मपुरी, गलता गेट और शास्त्री नगर की टीम में विजेता रही. लीग मैचों में एडिशनल पुलिस कमिश्नर द्वितीय रामेश्वर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन योगेश दाधीच, उत्तर जिले के आला पुलिस अधिकारी सहित आमजन ने उत्साह से भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details