राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुलासा : बहुत परेशान थी, बच्चा दिन-रात रोता था, मां ने डेढ़ माह के मासूम की गला काटकर कर दी हत्या - Jaipur Blind Murder Case

Jaipur Blind Murder Case, राजस्थान के जयपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पुलिस ने डेढ़ माह के मासूम बच्चे के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए बच्चे की मां को गिरफ्तार किया है.

Jaipur Blind Murder Case
बच्चे के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 9:26 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने डेढ़ माह के छोटे मासूम बच्चे के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में मां ही हत्या करने वाली निकली है. पुलिस ने हत्या के मामले में रामगंज निवासी अंजुम को गिरफ्तार करके गला काटने वाली सर्जिकल ब्लेड बरामद की है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के मुताबिक 3 मार्च 2024 को रामगंज थाने पर परिवादी जावेद खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भाई अमजद का पुत्र डेढ़ माह का अपने कमरे में सोया हुआ था. भाई की पत्नी अंजुम ने कमरे में जाकर देखा तो गर्दन पर कट लगा हुआ था और खून बह रहा था. उसी समय बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें :'हत्यारी मां' को उस अपार्टमेंट में ले जाएगी पुलिस, जहां मासूम को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा और एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में रामगंज थाना अधिकारी उदय सिंह यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. बच्चे की मौत होने पर मेडिकल बोर्ड गठित करके पोस्टमार्टम करवाया गया. घटना के संबंध में घर में महिलाओं और पुरुषों से पूछताछ की गई. घटना के समय घर पर कई महिला और पुरुष मौजूद थे. बच्चे की मां अंजुम और बच्चा सबसे ऊपर की मंजिल में अकेले थे. ऐसी स्थिति में बाहर से किसी व्यक्ति की ओर से बच्चे का गला काटा जाना संभव प्रतीत नहीं हुआ.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गला काटना पाया गया. बच्चे के पास मां अंजुम ही मौजूद थी. बच्चे की मां अंजुम से गहनता से पूछताछ करने पर सामने आया कि डिलीवरी से लेकर अब तक बहुत परेशान थी. बच्चा दिन-रात रोता रहता था. रात को भी नहीं सो पाती थी. दिन में अकेली रहती थी. बच्चे को रख नहीं पा रही थी, जिससे मां का दिमाग खराब रहता था. बच्चे का गला काटने से चार-पांच दिन पहले से ही बच्चे को मारने की सोच रही थी. 2 मार्च को दिन में करीब 12:00 सर्जिकल ब्लेड रखी हुई थी, उससे बच्चे का गला काट दिया. घर वालों का ध्यान भटकाने के लिए कह दिया कि कोई बच्चे का गला काटकर भाग गया है, जिसने लाल रंग की शर्ट पहन रखी थी.

पुलिस के मुताबिक बच्चे का गला काटने के 10 मिनट बाद ही किसी अज्ञात की ओर से गला काटने के लिए चिल्लाने और घरवालों को झूठ बोल दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या के मामले में बच्चे की मां अंजुम को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 20, 2024, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details