बस्तर: छत्तीसगढ़ में साय सरकार की तरफ से बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया है. विकाखंड स्तर और जिला स्तर पर बस्तर ओलंपिक पूरा हो गया है. अब संभागीय स्तर पर बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ 14 दिसंबर से हो रहा है. यह जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया है. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ करेंगे.14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक यह आयोजन होगा. उसके बाद15 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का समापन करेंगे. समापन कार्यक्रम भी जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में होगा.
बस्तर ओलंपिक को लेकर तैयारी पूरी: संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. संभाग स्तरी बस्तर ओलंपिक के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में करीबन 2900 खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. जिनके कोच और अन्य साथियों को मिलाकर संख्या 3000 से अधिक होगी. खिलाड़ियों और कोचों का बस्तर में आना शुरू हो गया है. इस बात की जानकारी बस्तर के कलेक्टर ने दी है. जगदलपुर के तीन अलग अलग स्टेडियम में अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
बस्तर ओलंपिक के लिए सज गया जगदलपुर (ETV BHARAT)
बताया संभाग के हर जिले की एक टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. वहीं आठवीं टीम आत्म समर्पित माओवादियों की होगी. इस टीम में कई खिलाड़ी नक्सल हिंसा के पीड़ित भी है. इनकी कुल संख्या 318 होगी. इनकी टीम का नाम नुआ बाट रखा गया है. जिसका अर्थ नया रास्ता है. शुक्रवार से खिलाड़ियों का जगदलपुर आना शुरू हो गया है. प्रशासन ने खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की बेहतर व्यवस्था की है.- एस हरीश, कलेक्टर, बस्तर
इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर (ETV BHARAT)
15 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक का समपान: 15 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक का समापन होगा. विकासखंड और जिला स्तर पर बस्तर ओलंपिक पूरा कर लिया गया है. अब पूरे संभाग स्तर पर इस खेल का आयोजन 14 दिसंबर से होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए जगदलपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में तीन लेयर में सुरक्षाबलों के जवान तैनात होंगे.
बस्तर ओलंपकि के लिए जोश हाई (ETV BHARAT)
खिलाड़ियों को जारी किया गया पास: बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पास जारी किया गया है. इसके अलावा इस आयोजन की देखरेख करने वाले अधिकारियों को भी पास जारी किए गए हैं. मीडिया कर्मियों को भी अलग से पास दिया गया है. समापन कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में होगा. इसके अलावा इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर के अलग अलग तीन खेल मैदानों में भी किया गया है.