जबलपुर।कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. टिप्पणी को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेत्री के बयान की घोर निंदा की. वहीं अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने वाले बयान पर कहा कि यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है.
'हल्की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की आदत'
मंडी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई कंगना रनौत पर कांग्रेस नेत्री द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि "कांग्रेस लगातार हल्की भाषा का उपयोग कर रही है. इस बार कांग्रेस की नेत्री ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है. मंडी उप काशी है, मंडी के लोग तो बर्दाश्त करेंगे ही नहीं लेकिन इस अभद्र भाषा को देश भी स्वीकार नहीं करेगा और इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा".
'लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन'
मंत्री प्रहलाद पटेल ने अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने वाले बयान को लेकर कहा कि "संविधान निर्माताओं ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी. चाहे किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री हो या फिर कोई भी संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति अगर इस बात का दावा करता है तो इससे ज्यादा नैतिकता की राजनीति में लज्जा की बात है और नहीं हो सकती".