गोरखपुर : भारतीय संस्कृति, परंपरा और विवाह के रीति रिवाज एक आइरिश युवक को अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाने के लिए गोरखपुर तक खींच लाई. यह सुंदर दृश्य सोमवार की शाम गोरखपुर के एक पांच सितारा होटल में मेहमानों के बीच खास बन गया. आयरलैंड की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करने वाली गोरखपुर की बेटी को आइरिश लड़के से मोहब्बत हो गई. फिर क्या था दोनों एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में भी स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए. इस रिश्ते को दोनों के घर वालों ने भी अपनी सहमति दे दी. इसके बाद आयरलैंड से यह दूल्हा अपने परिवार और साथियों के साथ, अपनी दुल्हनियां को विदा कराने के लिए नाचते-झूमते पहुंच गया गोरखपुर. भारतीय परंपरा के अनुसार सात फेरे लेकर प्रेम को एक पवित्र रिश्ते का नाम दिया. इसके साथ ही यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गई.
वर्ष 2013 में आयरलैंड पढ़ाई करने गई तन्विता श्रीवास्तव अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. वह यूसीसी कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी डबलिन में पढ़ाई के दौरान, अपने सहेली के भाई एंड्रयू ओ नील के संपर्क में आईं. पढ़ाई पूरी करने के बाद तन्विता ने आयरलैंड में ही नौकरी शुरू की और नील के साथ उसके संबंध और करीब होते गए. जिसके साथ उसने गृहस्थी बसाने का निर्णय लिया. वह आयरलैंड की फैडलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में तैनात है. तन्विता के पिता सांख्यिकी विभाग के अधीक्षण अधिकारी रहे. जो अपनी बेटी के इस निर्णय से खुश थे. वह पूरे बारातियों की खातिरदारी के लिए दरवाजे पर खड़े होकर सेवा सत्कार कर रहे थे. तन्विता का बड़ा भाई नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो उसकी बड़ी बहन सुरभि श्रीवास्तव की शादी लखनऊ में हुई है.