उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साथी IPS अफसरों से एक साल बाद अतुल शर्मा बने DIG, जानिए क्या रही वजह

विभागीय कार्यवाई के कारण दिसम्बर 2023 में हुई डीपीसी की बैठक में उनका लिफाफा बंद रखा गया था.

अतुल शर्मा बने DIG.
अतुल शर्मा बने DIG. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ :वर्ष 2009 बैच के IPS अतुल शर्मा अपने बैच के अन्य अफसरों की प्रोन्नती से एक वर्ष बाद DIG बनाये गए हैं. दरअसल उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाई चल रही थी, जिस कारण दिसम्बर 2023 में हुई डीपीसी की बैठक में उनका लिफाफा बंद रखा गया था. अब कार्रवाई बिना दंड के खत्म होने पर उनके प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया है. फिलहाल वर्तमान में अतुल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेना नायक के पद पर तैनात हैं.

दरअसल, फरवरी 2019 में आईपीएस अतुल शर्मा को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया था. उन्हें यहां नितिन तिवारी को हटा कर बनाया गया था. अतुल के जिला संभालते ही 6 महीने के अंदर कई बड़ी आपराधिक घटनाएं घटी थीं. जिससे सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी.

हालांकि, अगस्त 2019 को प्रयागराज में एक दिन 6 हत्याओं ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया था. सरकार ने तत्काल अतुल शर्मा को हटा कर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज का एसएसपी बनाया था. अतुल शर्मा को पहले डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया. फिर उन्हें सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई. बाद में उन्हें बहाल कर मुरादाबाद और फिर जनवरी 2024 को लखनऊ में पीएसी का सेनानायक बनाया गया था. अतुल शर्मा मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. अब कार्रवाई बिना दंड के खत्म हो गई है. इसलिए उनके प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : आगरा में मेट्रो टनल की दहशत; 151 मकानों में आई दरार, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, घर छोड़ने को मजबूर पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details