इंदौर।राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मौजूद चमेली देवी स्कूल में एक महिला कर्मचारी को काम के दौरान चोट लग गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी जब समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने चमेली देवी स्कूल में जमकर हंगामा किया. पुलिस से मांग की कि संबंधित प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. Protest against school in Indore
काम करते वक्त लगी थी चोट
इंदौर में निजी स्कूलों की लापरवाही कई बार सामने आती रहती है. इसी कड़ी में एक और लापरवाही सामने आई है. राजेंद्र नगर क्षेत्र में मौजूद चमेली देवी स्कूल में एक महिला कर्मचारी सुगनबाई गोयल काम के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनका ठीक तरह से इलाज न करवाते हुए उन्हें घर पर छोड़ दिया. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी जब सुगनबाई गोयल के समाज वालों को लगी तो बड़ी संख्या में वह लोग स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की करने की मांग की.