इंदौर। एयर ट्रैफिक के लिहाज से प्रदेश में सबसे ज्यादा उड़ान संख्या वाले इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की कवायद शुरू हो गई है. फिलहाल इंदौर से दुबई के लिए इंटरनेशनल कनेक्टिविटी है, लेकिन कस्टम और अन्य औपचारिकताओं के लिए इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की मांग लगातार हो रही है.
नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले लालवानी
पिछले मंत्रिमंडल में इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा यही मांग तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष रखी गई थी. जिसे प्रक्रिया में लिया गया था. हालांकि अब नए मंत्रिमंडल में फिर सांसद शंकर लालवानी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर इंदौर एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने के मामले में विस्तृत चर्चा की है. प्रमुख रूप से इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने का आग्रह किया गया है.
हवाई सुविधाओं का विस्तार करने का आग्रह
हालांकि सांसद लालवानी का दावा है कि मंत्री नायडू ने उन्हें इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने संबंधी आश्वासन दिया कि पूरी प्राथमिकता से यह कार्य किया जाएगा. लालवानी के मुताबिक, उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से नया टर्मिनल भवन बनाने के काम में तेजी लाने का आग्रह किया. साथ ही पैरेलल टैक्सी-वे जल्द बनाने की मांग की. सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, ''उन्होंने नए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर लगातार बढ़ते हुए इंदौर के बारे में चर्चा की और यहां की हवाई सुविधाओं का विस्तार करने का आग्रह किया.''