इंदौर।आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. महिला अपने पति से अलग रहकर प्रेमी मनोज के साथ लिव इन में रह रही थी. महिला एक अस्पताल में नौकरी करती थी. इसी दौरान उसकी जान पहचान मनोज से हुई. इसके बाद वह उसके साथ लिव इन में रहने लगी. मनोज भी शादीशुदा है. महिला ने मनोज पर शादी का दबाव बनाया. लेकिन मनोज का कहना था कि वह पहले से शादीशुदा है. इसलिए शादी नहीं कर सकता.
प्रेमी व महिला ने एक-दूसरे को दी थी धमकी
प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर महिला नाराज हो गई और घर में सुसाइड कर लिया. जांच में पता चला है कि महिला ने मनोज से कहा था कि अगर शादी नहीं करेगा तो पुलिस से शिकायत कर देगी. इसके बाद महिला व मनोज के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान मनोज ने महिला का एक अश्लील वीडियो उसे दिया. मनोज ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो ये वीडियो वाडियो वायरल कर देगा. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि महिला के परिजनों के बयानों के आधार पर जांच जारी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |