मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद की नामी कंपनी की 7.98 करोड़ों की संपत्ति कुर्क - ED ACTION ON MONEY LAUNDERING

प्रवर्तन निदेशालय ने नशीली साइकोट्रोपिक दवाओं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई, मध्य प्रदेश के इंदौर में कंपनी की भूमि सील.

JR INFINITY PROPERTIES SEIZED
इंदौर में ईड़ी की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 12:32 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 1:44 PM IST

इंदौर: ईडी ने नशीली साइकोट्रोपिक दवाओं के गैरकानूनी निर्यात से जुड़े मामले में लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. बुधवार को ईडी ने कंपनी के प्रमोटर आशीष जैन और उनके परिवार के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. जब्त की गई संपत्तियों में जमीन और बैंक जमा राशि शामिल हैं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया था मामला

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैदराबाद यूनिट ने साल 2022 में जेआर इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर आशीष जैन और उनके परिवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. ईडी ने मामले की जांच की. जांच में पाया कि अवैध तरीके से कंपनी द्वारा नशीली साइकोट्रोपिक दवाओं का निर्यात किया जाता था. इसके जरिए कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 7.98 करोड़ की इंदौर सहित अलग-अलग स्थानों पर 22 अचल और 8 चल संपत्तियां कुर्क की है.

अवैध तरह से की संपत्ति की उगाही

ईडी ने जांच में पाया कि कंपनी ने 'नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट' का उल्लंघन कर विदेशी ग्राहकों को अवैध रूप से दवाई बेचकर आय अर्जित की है. इसका 4.5 करोड़ रुपए आशीष जैन और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में जमा किया गया. इन पैसों का उपयोग अवैध संपत्तियां खरीदने में किया गया.

ईडी के मुताबिक, आशीष जैन और उनके परिवार के नाम इंदौर में 6.52 करोड़ रुपए की भूमि को कुर्क किया गया है. साथ ही चल संपत्तियों में डेढ़ करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस और एफडी है. इन संपत्तियों की कुल कीमत 7.98 करोड़ रुपए है.

Last Updated : Feb 27, 2025, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details