इंदौर: ईडी ने नशीली साइकोट्रोपिक दवाओं के गैरकानूनी निर्यात से जुड़े मामले में लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. बुधवार को ईडी ने कंपनी के प्रमोटर आशीष जैन और उनके परिवार के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. जब्त की गई संपत्तियों में जमीन और बैंक जमा राशि शामिल हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया था मामला
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैदराबाद यूनिट ने साल 2022 में जेआर इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर आशीष जैन और उनके परिवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. ईडी ने मामले की जांच की. जांच में पाया कि अवैध तरीके से कंपनी द्वारा नशीली साइकोट्रोपिक दवाओं का निर्यात किया जाता था. इसके जरिए कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 7.98 करोड़ की इंदौर सहित अलग-अलग स्थानों पर 22 अचल और 8 चल संपत्तियां कुर्क की है.