इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिला कोर्ट ने सिमी के एक सदस्य को 3 साल की सजा से दंडित किया है. यह मामला काफी दिनों से कोर्ट में विचाराधीन था. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी सिमी सदस्य को सख्त सजा से दंडित किया है. इस दौरान सिमी के सदस्य ने कोर्ट के सामने कई तरह की जानकारी भी प्रस्तुत की.
सिमी सदस्य को कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा
इंदौर के जिला कोर्ट ने सिमी से जुड़े एक आरोपी अमान खान को 3 वर्ष की सशक्त सजा के साथ ही 3000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है. बता दें इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने आरोपी अमान खान को 2008 में गिरफ्तार किया था. उसके पास से प्रतिबंधित लिटरेचर सहित अन्य सामान व कई और सामग्री जब्त की गई थी. इस मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी. वहीं पुलिस ने भी अलग-अलग धाराओं में आरोपी सिमी के सदस्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.
आरोपी कर रहा था सिमी का समर्थन
इंदौर जिला कोर्ट में चली लंबी सुनवाई के बाद पुलिस की ओर से भी विभिन्न तरह के तर्क कोर्ट के समक्ष रखे गए. इस दौरान आरोपी ने भी अपने बचाव में कई तरह के तर्क रखे थे. कोर्ट के समक्ष पुलिस ने इस बात की जानकारी भी दी कि आरोपी सरवटे बस स्टेशन पर सिमी से संबंधित पर्चे चिपका रहा था. वह उन पर्चे की जरिए इस बात की जानकारी दे रहा था कि सरकार ने सिमी पर जो प्रतिबंध लगाया है, वह गलत है. हम चंदा करके सिमी के प्रमुख व्यक्ति सरफराज नागौरी की जमानत करवाना चाहते हैं.