पलामू :मंडल डैम के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इंडिआ गठबंधन के नेता लोगों के बीच जा रहे हैं और इसके बारे में लोगों को बता रहे हैं. दरअसल, 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल डैम के अधूरे काम को पूरा करने के लिए शिलान्यास किया था. लेकिन आज तक इसका काम शुरू नहीं हो सका.
मंडल डैम झारखंड के पलामू, चतरा और बिहार के गया और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र की राजनीति को प्रभावित करता है. 2019 में जब पीएम ने मंडल डैम का शिलान्यास किया था, तब बिहार के पलामू, चतरा, औरंगाबाद, गया में भाजपा को जीत हासिल हुई थी.
प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किए जाने के बावजूद आज तक मंडल डैम पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने मंडल डैम को लेकर कुछ नहीं कहा. मंडल डैम आज भी अधूरा है. लोगों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
"मोदी की गारंटी कहां है, यह सिर्फ घोषणा बनकर रह गई है." - संजय यादव, प्रदेश महासचिव, राजद
प्रधानमंत्री का दौरा सिर्फ दिखावा था, मंडल डैम के बारे में कुछ नहीं कहा गया. सिर्फ लोगों को ठगने की कोशिश की गई है."- जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
70 के दशक में शुरू हुआ मंडल डैम आज भी अधूरा
अविभाजित बिहार में 70 के दशक में उत्तर कोयल नहर सिंचाई परियोजना के तहत मंडल डैम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 1996-97 में मंडल डैम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया था. सिर्फ गेट लगना बाकी था. इसी दौरान नक्सली हमला हुआ और निर्माण कार्य रुक गया. जो अबतक शुरू नहीं हो पाया. 05 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल डैम में अधूरे काम को पूरा करने के लिए पलामू के चियांकी एयरपोर्ट से शिलान्यास किया था.
मंडल डैम का निर्माण कार्य 30 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था. परियोजना पर अबतक करीब 769 करोड़ खर्च हो चुके हैं. जनवरी 2019 में परियोजना की लागत 2391.36 करोड़ रखी गई थी. 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंडल डैम परियोजना के लिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी.
आपको बता दें कि मंडल डैम से बिहार में 229793 एकड़ और झारखंड में 49 हजार एकड़ जमीन सिंचित होगी. मंडल डैम परियोजना पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में है. मंडल डैम की ऊंचाई 367 है लेकिन पीटीआर की आपत्तियों के कारण बांध की ऊंचाई 42 मीटर कम कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:'मोदी सरकार ने झारखंड के साथ 'सौतेला' व्यवहार किया', कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, पलामू जाने से पहले दागे सवाल - Congress Targets PM Modi
यह भी पढ़ें:मोदी की गारंटी हुई फेल! 2019 में मंडल डैम पुनर्निमाण की रखी आधारशिला, आज तक नहीं रखी गई एक भी ईंट - Modi guarantee failed
यह भी पढ़ें:मंडल डैम परियोजना को केंद्र सरकार देगी अतिरिक्त 500 करोड़, सांसद विष्णुदयाल राम ने पीएम का जताया आभार