कोटा : प्रदेश में बदमाशों और अराजकता फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर की संपत्तियों का आकलन और उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार को कोटा में दो बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. बदमाशों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर पीला पंजा चलाया गया है. यह कार्रवाई कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के दौलतगंज और आंवली रोजड़ी इलाके में की गई. इस कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए के बड़े भूखंड पर निर्माण ध्वस्त किए गए और संपत्ति मुक्त कराई गई.
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस कार्रवाई में आरकेपुरम थाना क्षेत्र के अतिरिक्त एसपी कालूराम वर्मा, डीएसपी मनीष शर्मा के अलावा आरकेपुरम, अनंतपुरा, महावीर नगर और रानपुर थाने की पुलिस टीम भी शामिल रही. करीब 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल थे, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी भी थे. इसके अलावा, आरएसी बटालियन और वन विभाग की टीम भी मौजूद थी.