नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) यूजीसी के निर्देश पर संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी)-2024 में एक लाख से अधिक आवेदन वाले 13 विषयों की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा. इन 13 विषयों में अर्थशास्त्र, बिजनेस इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी, बुक कीपिंग, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी, जनरल टेस्ट, हिंदी, इतिहास, गणित, भौतिक विज्ञान और राजनीति विज्ञान शामिल हैं. वहीं एक लाख से कम आवेदन वाले विषयों की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. इस निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एनटीए के स्वागत किया है.
एबीवीपी ने कहा कि इन विषयों की एक साथ, एक पाली में परीक्षाएं आयोजित होने से विद्यार्थियों को सहूलियत होगी और एक ही विषय की अलग-अलग पाली में होने वाली परीक्षाओं में प्रश्नपत्र के जटिल या आसान होने संबंधी छात्रों की चिंताओं का भी समाधान हो सकेगा. परिषद मांग करती है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न स्तरों की परीक्षाओं के आयोजन के दौरान छात्रों को परीक्षा केंद्र उनके नजदीकी स्थान पर देने, पारदर्शिता, प्रश्नपत्रों को त्रुटिरहित बनाने जैसे बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक हो सके.
यह भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी में इसी साल से नेट परीक्षा के आधार पर होगा पीएचडी में एडमिशन