अजमेर. पुलिस की मानव तस्करी यूनिट की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बडल्या गांव में एक डिस्पोजल फैक्ट्री से छह बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. इन बच्चों में पांच लड़कियां हैं, जबकि एक लड़का है. कार्रवाई में अजमेर की चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम भी मौजूद रही. बाल श्रमिकों को जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य रूपेश कुमार के समक्ष पेश किया गया है. फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई समिति के आदेश से की जा रही है.
अजमेर में मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश चौधरी ने बताया कि बड़लिया में स्थित एक डिस्पोजल फैक्ट्री में बच्चों से श्रम करवाने की सूचना मिली थी. सूचना की पुष्टि होने के बाद टीम बनाकर फैक्ट्री पर छापा मारा गया. मौके पर छह बच्चे बाल श्रम करते पाए गए. इन बच्चों को रेस्क्यू कर बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है. उन्होंने बताया कि पुरानी बिजली के मीटर से कॉपर अन्य धातुओं को निकालने का काम फैक्ट्री में किया जा रहा था. बाल श्रमिकों में शामिल पांच लड़कियों को लोहागल स्थित बालिका गृह भेजा गया है, जबकि एक बालक को पंचशील स्थित बलदेव नगर में चंचल केयर होम में रखा है.