राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

26 जनवरी को कर्तव्य पथ के लिए जोधपुर से उड़ान भरेंगे तेजस, प्रचंड, रूद्र और सुखोई

इस बार गणतंत्र दिवस 2024 पर वायुसेना के विमान अपने खास करतबों से देश का दिल जीतने का तैयार हैं. जोधपुर एयरबेस से तेजस, प्रचंड, रूद्र और सुखोई विमान दिल्ली के कर्तव्य पथ के लिए रवाना होंगे.

IAF planes to take off from Jodhpur
जोधपुर से उड़ान भरेंगे तेजस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 4:26 PM IST

जोधपुर. 26 जनवरी को राजपथ से कर्तव्य पथ बने मार्ग पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान व लाइट कॉम्बेक्ट हेलिकॉप्टर अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. इनमें देश के अन्य एयरबेस के साथ-साथ जोधपुर के बेस से भी लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर कर्तव्य पथ के लिए उड़ान भरेंगे. इसके लिए जोधपुर में अभ्यास जारी है. प्रतिदिन कर्तव्यपथ पर होने वाली प्रैक्टिस के समय यहां से उड़ाने हो रही हैं. कर्तव्य पथ पर एक हजार फीट की उंचाई पर उड़ान भरी जाती है. ऐसे में जोधपुर में उड़ाने निची नजर आती हैं. जोधपुर से हेलिकॉप्टर, सुखोई 30, तेजस व सी-17 ग्लोबमास्टर उड़ान भरेंगे. जो अलग-अलग फार्मेशन आकाश में बनाएंगे. इस बार कुछ स्वेदशी फार्मेशन भी नजर आएंगे. इस बार पहली बार सी-295 विमान भी नजर आएगा.

जोधपुर से उड़ेंगे तेजस और प्रचंड: कर्तव्य पथ पर इस बार स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर प्रचंड भी आकर्षण होगा. जोधपुर में तैनात यह लड़ाकू हेलिकॉप्टर तीन रूद्र हेलिकॉप्टर को लीड करते हुए डायमंड फार्मेेशन बनाएंगे. इसी तरह से स्वदेशी अवाक्स नेत्र फॉर्मेशन खास होगी. इसमें स्वदेशी अवाक्स के साथ 2 सुखोई-30 भी होंगे. इसके अलावा तीन सुखाई 30 लड़ाकू जहाज कर्तव्य पथ पर विक फॉर्मेशन के साथ त्रिशूल बनाते दिखाएंगे. जोधपुर से उड़े चार तेजस, तेजस फार्मेशन बनाएंगे. समापन में जोधपुर से उड़े राफेल वर्टिकल चार्ली फार्मेशन में नजर आएगा. स्वेदशी फार्मेशन में इस बार वरुण व भीम फार्मेशन आकाश में बनाए जाएंगे. वरूण फॉर्मेशन के लिए नेवी का लोंग रेंज पेट्रोलिंग विमान पी-8आई और भीम फॉर्मेशन के लिए सी 17 ग्लोबमास्टर के जोधपुर से उड़ेंगे. इनके साथ सुखाई भी होंगे.

पढ़ें:राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' में भरी उड़ान

यह होंगे स्वदेशी फार्मेशन के नाम: कर्तव्य पथ पर लड़ाकू विमान व हेलिकॉप्टर कई तरह के फार्मेशन बनाएंगे. पूरी दुनिया की वायुसेनाओं में विमानों के फार्मेशन एक जैसे ही नाम होते हैं. इस बार 14 फॉर्मेशन के नाम स्वदेशी रखे गए हैं. जिनके नाम रूद्र, बाज, तंगैल, अरजन, नेत्र, तेजस, अमृत, त्रिशूल, ध्वज व अन्य हैं. इन फार्मेशन के लिए विमान, ग्वालियर, आगरा, हिंडन, बीकानेर और जोधपुर से उड़ाने भर रहे हैं. जोधपुर में रिजर्व बैकअप भी रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details