उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीकेंड पर मसूरी में लगा भयंकर जाम, सड़कों पर रेंगते नजर आये वाहन, आफत में लोग - Traffic jam in Mussoorie

Traffic jam in Mussoorie, Traffic jam in Mussoorie on weekends मसूरी में वीकेंड पर जाम लगा रहा. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम से निपटने के लिए गलोगी पावर हाउस पर 9 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है

ETV Bharat
वीकेंड पर मसूरी में लगा भयंकर जाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 6:20 PM IST

मसूरी:वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की तादाद बढ़ जाती है. जिसके कारण मसूरी के कई क्षेत्रों में जाम लग जाता है. आज भी मसूरी के गांधी चौक पर भी जाम की स्थिति पैदा हो गई. जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन वाले क्षेत्र में करीब 500 मीटर सड़क संकरी हो गई. जिसके बाद प्रशासन को ट्रैफिक को वन वे करना पड़ा.

वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की भीड़ के कारण वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. शुक्रवार को करीब 3 से 4 किलोमीटर का जाम सड़क के दोनों और लग गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केके उनियाल ने बताया कि मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, मगर बरसात के कारण काम करने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा सड़क के निर्माण को पूरा होने में अभी करीब एक सप्ताह का समय लगेगा. उन्होंने कहा यातायात को नियंत्रित करने के लिए वीकेंड पर ट्रैफिक को कोठाल गेट से मसूरी की ओर किमाडी मार्ग से डायवर्ट किया जाना चाहिए. जिससे कि गलोगी पावर हाउस के पास अत्यधिक वाहनों का दबाव न पड़े.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया गलोगी पावर हाउस पर 9 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जो वन वे यातायात को संचालित कर रहे हैं. ज्यादा भीड़ होने पर मसूरी से हाथीपांव होते हुए किमाड़ी मार्ग से वाहनों को देहरादून की ओर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा जब अत्यधिक भीड़ हो रही है तब यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है. जिससे बेवजह लोगों को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा सड़क बनने के बाद लोगों को दिक्कत नहीं होगी. गांधी चौक पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक सड़क पर टाइल लगाने का काम किया जा रहा है. जिस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है.

पढ़ें-MDDA बोर्ड बैठक में बड़े फैसले, शेल्टर फंड से गरीबों के बनेंगे अशियाने, तहसील में पार्किंग निर्माण को स्वीकृति - MDDA Board Meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details