शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के 18 होटल को बंद करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद से प्रदेश में एचपीटीडीसी के होटलों का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. भाजपा के बाद अब पर्यटन निगम के कर्मचारियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कर्मचारियों ने इन होटलों को बंद न करने की हाईकोर्ट में याचिका करने का ऐलान किया है. यही नहीं पर्यटन निगम कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से निगम के अध्यक्ष आर एस बाली को हटाकर निगम की कमान अपने हाथों में लेने की मांग की है.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुक्म राम ने कहा, "संघ उच्च न्यायालय में सभी 18 होटल को खुला रखने को लेकर याचिका दायर करेगा. बंद किए गए होटल में से कई की होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में इन होटलों को खुला रखना चाहिए. पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ का कहना है कि न्यायालय ने केवल ऑक्युपेंसी को आधार बनाकर अपना फैसला सुनाया है. प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने सही ढंग से निगम का पक्ष अदालत के सामने नहीं रखा".