हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने सोच लिया होगा कि भूपेंद्र हुड्डा बुजुर्ग हो चुके हैं', जानें सीएम नायब सैनी ने ऐसा क्यों कहा - CM NAYAB TAUNTS BHUPENDRA HOODA

चंडीगढ़ में हुए एचपीपीसी बैठक के दौरान सीएम सैनी ने हुड्डा की चुटकी ली. उन्होंने कहा वो बुढ़े हो चुके हैं, इसलिए प्रचारक नहीं बनाया.

CM Nayab saini
सीएम नायब सैनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 7:07 AM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की मैराथन बैठक सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. हरियाणा निवास में चली इस बैठक में 26 एजेंडे आए थे, जिसमें 19 को मंजूरी दी गई. इसके लिए 804 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई है. इसकी जानकारी बैठक के बाद सीएम सैनी ने दी.

लिंगानुपात को गंभीरता से ले रही सरकार: HPPC की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, "आज "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" योजना के 10 वर्ष पूरे हुए है. आज ही के दिन पीएम मोदी ने इस कुरीति को समाप्त करने की शुरुआत पानीपत से की थी. साल 2014 में लिंगानुपात 861 था जो आज बढ़कर के 910 हो गया है."

सीएम ने कहा "लिंगानुपात विषय को सरकार की तरफ से गंभीरता से लिया जा रहा है. ताकि इस भेदभाव को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाए. बच्चियों को शिक्षा और सपने पूरे करने का अवसर मिले. इस पर भी सरकार काम कर रही है.अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि बेटियों के सपने पूरे करने में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाए."

"HPPC की बैठक में 26 एजेंडे आए थे. 19 को मंजूरी दी गई. 804 करोड़ रुपए के एजेंडों को मंजूरी दी गई है. जिसमें सरकार के 30 करोड़ रुपए बचे हैं. लोगो तक सुविधाएं पहुंचे, उसको लेकर सरकार तेज गति से काम कर रही है. सीवरेज को सफाई मशीनों के साथ हो, इसको लेकर भी मंजूरी दी गई है." - नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

केजरीवाल पर किया प्रहार:सीएम सैनी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के प्रति लोगों में बड़ा रोष है, क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ झूठे वायदे किए हैं. दिल्ली को पेरिस नहीं बना पाए, लेकिन अपने घर को पेरिस जरूर बना दिया. झाड़ू ने दिल्ली में गंदा फैला दिया है. यही झाड़ू है, जो सफाई करता है. अगर इसको ऊपर उठा ले तो भूत उतार देता है. केजरीवाल का बाल बाल भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है. केजरीवाल ने अपने सपने तो पूरे किए, लेकिन जिनको सपने दिखाए थे, उनके सपने चकनाचूर कर दिए हैं. जब दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आएगा, आप की एक भी सीट नहीं आएगी."

"प्री बजट बैठकें हर वर्ग के साथ हुई है. उनके अच्छे सुझाव हमारे पास है. ताकि युवाओं को इनका लाभ मिल सके. महिलाओं के साथ भी प्री बजट की बैठकें हुई. उनके सुझाव लिए हैं ताकि बजट के अंदर हर वर्ग का सुझाव लेकर अच्छा बजट पेश किया जाए. इसको लेकर पोर्टल भी बनाया है."- नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

बुढ़े हो चुके हैं हुड्डा:सीएम सैनी ने हुड्डा के दिल्ली में स्टार प्रचारक न बनने पर चुटकी ली. सीएम ने कहा, "कांग्रेस ने यह सोच लिया होगा कि भूपेंद्र हुड्डा बुजुर्ग हो चुके हैं. इसलिए स्टार कैंपेनर की सूची में भूपेंद्र हुड्डा का नाम शामिल नहीं है. दिल्ली में 32 सीटें हरियाणा के कार्यकर्ताओं को दी गई है. वह प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. दिल्ली के लोगो से कहा भी है कि केजरीवाल से पिंड छुड़वाओ."

"दिल्ली के अंदर बीजेपी बड़े मैंडेट के साथ सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस और आप एक थैली के चट्टे-बट्टे हैं. हरियाणा में तो दोनों पार्टियों ने कुश्ती भी लड़ ली है. दोनों पार्टियां कांग्रेस और आप भ्रष्टाचार में लिप्त है." -नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

बता दें कि बुधवार को हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की मैराथन बैठक में 804 करोड़ रुपए के एजेंडे को मंजूरी दी गई. इसकी जानकारी सीएम ने दी. साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए दिल्ली में बीजेपी के भारी बहुमत और आप पार्टी का दिल्ली से सफाया का दावा किया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा की महिलाओं के खातों में कब आएगी 2100 की पहली किस्त? कैबिनेट की बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना पर लग सकती है मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details