छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मियों में सैलानियों को सुकून दे रहा रमदहा झरना, जो आए उसका वापस जाने को मन ना हो पाए - Ramdaha Falls of MCB

Beauty of Ramdaha Falls छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में कई प्राकृतिक धरोहरें हैं. चाहे धार्मिक स्थल हो या फिर पर्यटन स्थल.हर ओर से जिला समृद्ध नजर आता है.एमसीबी जिले का रमदहा जलप्रपात ऐसे ही पर्यटन स्थल में से एक है.रमदहा जलप्रपात गर्मियों के दिनों में लोगों को अपनी ओर खींचता है.जब छत्तीसगढ़ में गर्मी चरम पर होती है तो इस जलप्रपात में लोगों का हुजूम उमड़ता है.बात यदि इन दिनों की करें तो इस जलप्रपात में सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है.Picnic Spot Of MCB

Ramdaha Falls Picnic Spot
सैलानियों को सुकून दे रहा रमदहा झरना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 5:17 PM IST

Updated : May 12, 2024, 7:37 AM IST

रमदहा झरना क्यों है खास (ETV BHARAT)

मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर :छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज एक जलप्रपात है.जिसे लोग रमदहा जलप्रपात के नाम से जानते हैं.ये जलप्रपात भरतपुर विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में आता है. जहां पहुंचने के लिए लोगों को घने जंगलों के बीच से गुजरना होता है. चारों ओर घने जंगलों के बीच में ये जलप्रपात मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सबसे खूबसूरत जलप्रपात में से एक है.

दूध जैसा दिखता है पानी :रमदहा जलप्रपात में चट्टानों से टकराते हुए गिरता पानी दूध की तरह दिखाई देता है जो किसी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है. इसकी खूबसूरती छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती शहरों से लोगों को अपनी ओर खींच लाती हैं. प्रकृति ने रमदहा जलप्रपात और उसके आसपास के क्षेत्र को इस तरह सजाया और संवारा है कि पहली नजर में ही यह सैलानियों को भा जाता है.

दूर दराज से सुकून की तलाश में आते हैं सैलानी (ETV Bharat Chhattisgarh)
परिवार के साथ बिता रहे पानी में समय (ETV Bharat Chhattisgarh)
200 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता है पानी : बनास नदी पर रमदहा जलप्रपात का निर्माण हुआ है. 200 फीट ऊंचे पहाड़ से पानी नीचे गिरता है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. 200 फीट की ऊंचाई से जब पानी नीचे गिरते हुए पत्थरों से टकराता है तो मानो ऐसा लगता है कि जैसे संगीत की कोई धुन बज रही हो. स्थानीय लोग रमदहा जलप्रपात को चांगभखार की शान के साथ साथ अपनी कुलदेवी का स्थान भी मानते हैं.यहां आने वाले सैलानियों की माने तो यहां आकर उन्हें तस्वीरें लेने और स्वीमिंग करने में मजा आता है. सैलानी अपूर्व अनप्री बताती है कि यहां का नजारा बहुत सुंदर है. आने का रास्ता भी बहुत सुंदर है. यहां बहुत सी फोटो ली हैं. आसपास रेस्टोरेंट खाने की चीजें होनी चाहिए.

पहली बार आए लेकिन मजा आ गया :वहीं अभिषेक नामदेव बताते हैं कि गर्मी का मौसम है बहुत अच्छा लग रहा है. पानी ठीक-ठाक है. बहुत अच्छा लग रहा है. बारिश के समय और भी अच्छा लगता होगा. गर्मी में बहुत अच्छा लग रहा है.पहली बार आए हैं लेकिन काफी अच्छा लगा. वहीं पर्यटक सुनील शर्मा के मुताबिक मेरी बुआ के लड़के से इसकी जानकारी मिली. यहां पर नेचुरल एवं प्राकृतिक चीजें हैं. बहुत अच्छा पिकनिक स्पॉट है. अच्छी रोड है.


स्थानीय लोगों सुविधाएं बढ़ाने की कर रहे मांग :स्थानीय लोगों की माने तो रमदहा जलप्रपात हमारे चांगभखार की एक शान है. पिछली सरकार में रमदहा को बहुत अच्छी तरह से विकसित किया. दूर-दूर से टूरिस्ट यहां पर आते हैं. लेकिन टूरिस्ट की सुरक्षा एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.स्थानीय लोगों की माने तो पानी के अंदर जाने पर कई बार हादसा हो चुका है. लोग पिकनिक मनाने आते हैं,लेकिन खतरे को नहीं जानते.इसलिए यहां सुरक्षा को लेकर इंतजाम बढ़ाने चाहिए.ताकि लोगों की जान ना जाए.आपको बता दें कि रमदहा जलप्रपात के क्षेत्र को यहां के रहवाली अपनी कुलदेवी का स्थान मानते हैं.

कैसे पहुंचे रमदहा जलप्रपात ?:रमदहा जलप्रपात आने के लिए आपको निजी वाहन का इस्तेमाल करना होगा. रमदहा से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बैकुंठपुर रोड है.सड़क मार्ग से आने के लिए आप मनेंद्रगढ़ जनकपुर के रास्ते से आ सकते हैं.यदि आप बैकुंठपुर रोड स्टेशन से जाना चाहते हैं तो निजी वाहन करके ओड़गी होते हुए रमदहा जलप्रपात पहुंचा जा सकता है.यहां जाने से पहले अपने साथ खाने पीने की चीजें भी साथ ले जाएं.

मनेंद्रगढ़ का पिकनिक स्पॉट रमदहा जलप्रपात, नजारा देखकर बोलेंगे आप ओए होए
Last Updated : May 12, 2024, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details