हिसार:हरियाणा के हिसार में पुलिस ने हत्या के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीड़ी ना देने पर उन्होंने ईंटों से हमला कर उस युवक की हत्या कर दी थी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया था. पकड़े गए आरोपियों की पहचान कैंची चौक निवासी सूरज उर्फ धोलू, धक्का बस्ती निवासी मोहित और अजय उर्फ कालू का नाम शामिल है.
मृतक के पिता ने दी थी पुलिस को शिकायत: एचटीएम थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह पुलिस को सेक्टर 1/4 के पास झाड़ियों में लावारिस शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान विनोद नगर निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है. मृतक के पिता रामनिवास सिपाही हैं. उसने पुलिस को अज्ञात लोगों द्वारा सुरेंद्र की हत्या किए जाने के बारे में शिकायत दी थी.
दो दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी: विनोद कुमार ने बताया कि हत्या मामले में 7 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मिल गेट निवासी सिपाही का बेटा सुरेंद्र कुमार सैलून के लिए निकला था. लेकिन रात तक घर पर नहीं आया. उसका फोन भी बंद था और परिजनों ने शव को झाड़ियों में देखा तो पुलिस को सूचित किया.