हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीड़ी नहीं दी तो सिपाही के बेटे को मौत के घाट उतारा, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा - HISAR MURDER CASE

हिसार में बीड़ी ना देने पर आरपियों ने सिपाही के बेटे की हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Hisar Murder case
Hisar Murder case (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 18 hours ago

Updated : 17 hours ago

हिसार:हरियाणा के हिसार में पुलिस ने हत्या के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीड़ी ना देने पर उन्होंने ईंटों से हमला कर उस युवक की हत्या कर दी थी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया था. पकड़े गए आरोपियों की पहचान कैंची चौक निवासी सूरज उर्फ धोलू, धक्का बस्ती निवासी मोहित और अजय उर्फ कालू का नाम शामिल है.

मृतक के पिता ने दी थी पुलिस को शिकायत: एचटीएम थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह पुलिस को सेक्टर 1/4 के पास झाड़ियों में लावारिस शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान विनोद नगर निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है. मृतक के पिता रामनिवास सिपाही हैं. उसने पुलिस को अज्ञात लोगों द्वारा सुरेंद्र की हत्या किए जाने के बारे में शिकायत दी थी.

दो दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी: विनोद कुमार ने बताया कि हत्या मामले में 7 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मिल गेट निवासी सिपाही का बेटा सुरेंद्र कुमार सैलून के लिए निकला था. लेकिन रात तक घर पर नहीं आया. उसका फोन भी बंद था और परिजनों ने शव को झाड़ियों में देखा तो पुलिस को सूचित किया.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: पुलिस ने पिता रामनिवास की शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर युवक की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर दी गई थी. पुलिस ने मौके पर खून से सनी ईंट और पत्थरों को बरामद किया है. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों का तीन साल पहले सुरेंद्र के साथ झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश को लेकर हत्या की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि साहिल, मोनू, मोहित, काकू, विक्रम व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:हिसार में रंजिश के चलते सिपाही के बेटे की हत्या, 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:हिसार से लापता लड़की का 2 महीने बाद भी नहीं कोई सुराग, ठंड के बीच धरने पर परिवार, बोला- ढूंढ लाओ हमारी बच्ची

Last Updated : 17 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details