उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेमलता हत्याकांड में नया खुलासा ; हंसने और घूमने पर लगा रखी थी पाबंदी, पति पर हत्या की आशंका, पिता ने दी तहरीर - Murder of woman in Bareilly

बरेली में महिला की हत्या के मामले में नया मोड़ (Hemlata murder case in Bareilly) आ गया है. पुलिस अभी भी खाली हाथ है. वहीं महिला के परिजनों ने पति पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है.

हेमलता हत्याकांड में नया खुलासा
हेमलता हत्याकांड में नया खुलासा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 11:19 AM IST

बरेली : जिले के शाही थाना इलाके में महिला हेमलता की दो गोली मारकर की गई हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला हेमलता हत्याकांड में मायके वालों ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. महिला का परिजन उसके पति राजकुमार को ही हत्यारोपी मान रहे हैं. इस मामले में महिला के पिता ने पति राजकुमार पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

हेमलता की मां और सहेलियों ने मृतक महिला के पति राजकुमार को सनकी बताया है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि राजकुमार ने हेमलता के हंसने और घूमने पर पाबंदी लगा रखी थी. वह काफी सहनशील स्वभाव की थी जो उसकी हरकतें बर्दाश्त कर रही थी. हेमलता ने मरने से पहले मां प्रेमवती को कॉल कर पति की ज्यादती की शिकायत की थी. बता दें कि 14 मई को गोली मारकर हेमलता की हत्या कर दी गई थी.


परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका पति उस पर शक करता है. वह किसी महिला के साथ भी उसे फोटो नहीं लेने देता था. किसी सहेली तक से बात करने पर पाबंदी लगा रखी थी. अगर किसी ने उसके साथ फोटो खींच भी लिया तो उसे डिलीट करा देता था. बताया कि वह घुट-घुटकर जी रही थी. मां से शिकायत करने की जानकारी राजकुमार को हुई तो उसने हेमलता से बात करना बंद कर दिया था.

हत्या से तीन दिन पहले राजकुमार पत्नी हेमलता को उसकी नानी, मौसी तथा मायके मल्साखेड़ा घुमाने ले गया था. ससुराल में शाम तक अपने घर जाने की कोई बात नहीं की. उन्हें लगा कि बेटी-दामाद आज रुकेंगे. शाम साढ़े पांच बजे के बाद राजकुमार हेमलता से तुरंत चलने के लिए कहने लगा. सभी लोगों ने बेटी को खुशी-खुशी विदा किया. उन्हें क्या पता था कि आज उनकी बेटी की हत्या हो जाएगी.



पुलिस ने हेमलता की सहेलियों से भी पूछताछ की. उसकी दोनों सहेलियां उसके ही गांव की हैं जो इंटर तक साथ पढ़ी थीं. सहेलियों ने बताया कि हेमलता काफी सहनशील स्वभाव की थी. अगर वह तेज होती तो शायद पति के अत्याचार का तत्काल विरोध करती. शायद वह खुद को राजकुमार की इच्छा के मुताबिक ढालने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, दोनों सहेलियों के परिजनों ने थाने बुलाकर पूछताछ करने पर नाराजगी भी जाहिर की.


एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शुरू में हेमलता के मायके वाले इस घटना को बदमाशों से जुड़ा मान रहे थे. अब वह भी घटनाक्रम का अंदाजा लगा रहे हैं. ससुर ने राजकुमार के खिलाफ तहरीर दी है. इसे विवेचना में शामिल कर तफ्तीश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बरेली में महिला की हत्या: मिट्ठी खोदने पर भी पुलिस खाली हाथ, न तमंचा मिला न कारतूस - Woman Murder In Bareilly

यह भी पढ़ें : रेलिंग तोड़कर ओवरब्रिज से नीचे गिरी बस, एक यात्री की मौत, 45 लोग घायल - Bareilly Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details