बरेली : जिले के शाही थाना इलाके में महिला हेमलता की दो गोली मारकर की गई हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला हेमलता हत्याकांड में मायके वालों ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. महिला का परिजन उसके पति राजकुमार को ही हत्यारोपी मान रहे हैं. इस मामले में महिला के पिता ने पति राजकुमार पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
हेमलता की मां और सहेलियों ने मृतक महिला के पति राजकुमार को सनकी बताया है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि राजकुमार ने हेमलता के हंसने और घूमने पर पाबंदी लगा रखी थी. वह काफी सहनशील स्वभाव की थी जो उसकी हरकतें बर्दाश्त कर रही थी. हेमलता ने मरने से पहले मां प्रेमवती को कॉल कर पति की ज्यादती की शिकायत की थी. बता दें कि 14 मई को गोली मारकर हेमलता की हत्या कर दी गई थी.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका पति उस पर शक करता है. वह किसी महिला के साथ भी उसे फोटो नहीं लेने देता था. किसी सहेली तक से बात करने पर पाबंदी लगा रखी थी. अगर किसी ने उसके साथ फोटो खींच भी लिया तो उसे डिलीट करा देता था. बताया कि वह घुट-घुटकर जी रही थी. मां से शिकायत करने की जानकारी राजकुमार को हुई तो उसने हेमलता से बात करना बंद कर दिया था.
हत्या से तीन दिन पहले राजकुमार पत्नी हेमलता को उसकी नानी, मौसी तथा मायके मल्साखेड़ा घुमाने ले गया था. ससुराल में शाम तक अपने घर जाने की कोई बात नहीं की. उन्हें लगा कि बेटी-दामाद आज रुकेंगे. शाम साढ़े पांच बजे के बाद राजकुमार हेमलता से तुरंत चलने के लिए कहने लगा. सभी लोगों ने बेटी को खुशी-खुशी विदा किया. उन्हें क्या पता था कि आज उनकी बेटी की हत्या हो जाएगी.