लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बर्फबारी के चलते घाटी के लगभग सभी रास्ते बंद हो गए हैं. जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल ठप है. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में आ रही है. इन्हीं कठीन परिस्थितियों के बीच जिला लाहौल स्पीति पुलिस विभाग के जवानों ने आज गोहरमा के बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर पर उठा कर साडा (SADA) बैरियर के दूसरी तरफ सुरक्षित पहुंचाया. जहां से बुजुर्ग मरीज को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर इलाज के लिए कुल्लू भेजा गया.
पुलिस जवानों ने की मदद
गोहरमा के रहने वाले बुजुर्ग प्रेम चंद को सीढ़ियों से गिरने के बाद फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने कुल्लू के लिए रेफर किया था, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते घाटी के सभी रास्ते बंद हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आज सिस्सु पुलिस चौकी में सुबह मरीज के बेटे राकेश कुमार ने बताया की उसके पिता को कुल्लू अस्पताल लेकर जाना है, लेकिन सिस्सू के पास रास्ते बंद होने से उनका अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचा मुश्किल है. इस दौरान पुलिस चौकी सिस्सू से एक टीम को बुजुर्ग मरीज की मदद के लिए भेजा गया. पुलिस जवानों ने बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर रख कर पैदल ही मरीज को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचाया. जिसके बाद वहां से दूसरी गाड़ी के जरिए उन्हें कुल्लू अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.