नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. वहीं आप नेता कोर्ट में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की भी सुनवाई शनिवार को होगी. इस दौरान दोनों कोर्ट में मिल सकते हैं. इससे पहले ईडी ने उन्हें दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में कई बार समन भेजा था, लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.
अगर अरविंद केजरीवाल आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सशरीर पेश होते, तो उनके पास अपनी पार्टी के दो बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह से भी मुलाकात करने का मौका होता. सीएम केजरीवाल की वर्चुअल पेशी से पहले इसकी काफी संभावना जताई गई थी. बता दें कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले साल 26 फरवरी से शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं शराब घोटाला मामले में ही ईडी ने पूछताछ के बाद दो अक्टूबर को संजय सिंह को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद भी तिहाड़ जेल में बंद हैं.