राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाई सिक्योरिटी जेल में बिगड़ी कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों की तबीयत, इलाज के लिए लाया गया जेएलएन अस्पताल - PRISONERS TAKEN FOR TREATMENT

कन्हैयालाल हत्याकांड के दो आरापियों और एक सीरियल रेपिस्ट सिकंदर को हाई सिक्योरिटी जेल से अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.

Prisoners taken for Treatment
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों की तबीयत बिगड़ी (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 4:24 PM IST

अजमेर: प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में कैद कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी, सह अभियुक्त मोहसिन के अलावा सीरियल रेपिस्ट सिकंदर की तबीयत बिगड़ने पर इनको जेएलएन अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. रियाज अत्तारी के पेट में दर्द की शिकायत की थी. जबकि मोहसिन को पैर में दर्द और सिकंदर को एड्स होने के कारण रूटीन चेकअप के लिए लाया गया. तीनों को रोग से संबंधित चिकित्सकों को दिखाने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच हार्डकोर अपराधियों को वापस हाई सिक्योरिटी जेल ले जाया गया. इस दौरान दो थानों का जब्ता और जेल से साथ आए हथियारबंद जेलकर्मी मौजूद रहे.

हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि हार्डकोर अपराधी रियाज अत्तारी, मोहसिन और सिकंदर को उपचार के लिए कड़ी सुरक्षा में भेजा गया. तीनों को चिकित्सक परामर्श के बाद वापस जेल लाया गया है. रियाज को पेट दर्द की शिकायत ​थी. मोहसिन को पैर में तकलीफ थी. वहीं सिकंदर को भी रूटीन चैकअप के लिए भेजा गया.

पढ़ें:अजमेर जेल में बिगड़ी कन्हैया हत्याकांड के आरोपी की तबीयत, जेएलएन अस्पताल में इलाज के बाद वापस जेल में शिफ्ट - Kanhaiyalal murder case

हाई सिक्योरिटी जेल में कैद उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी, सह अभियुक्त मोहसिन के अलावा सीरियल रेपिस्ट सिकंदर की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर जेएलएन अस्पताल लाया गया. इस दौरान सिविल लाइंस और कोतवाली थाने का जब्ता अस्पताल में तैनात रहा. 12 हथियारबंद जेलकर्मी भी जेल की बस में रियाज अत्तारी के साथ आए. रियाज अत्तारी को फिजिशन और यूरोलॉजी विभाग में दिखाया गया. जबकि मोहसिन को अस्थि विभाग में चिकित्सक को दिखाया गया. मोहसिन के पैर में तकलीफ है.

पढ़ें:कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी की बिगड़ी तबीयत, तीन कैदियों सहित JLN अस्पताल में किया गया भर्ती

सीरियल रेपिस्ट सिकंदर को अस्पताल में एड्स यूनिट में चिकित्सक परामर्श के लिए ले जाया गया. तीनों को ईलाज और चिकित्सक परामर्श के बाद वापस कड़ी सुरक्षा में हाई सिक्योरिटी जेल ले जाया गया. इस दौरान अत्तारी ने नजर का चश्मा और सिर पर टोपी लगा रखी थी. बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद समेत अन्य सभी आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद हैं. इनमें मोहसिन भी शामिल है. जेल में चिकित्सक की व्यवस्था भी है. जेल में चिकित्सक के परामर्श के बाद ही हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन ने रियाज अत्तारी, मोहसिन और सिकंदर का जेएलएन अस्पताल में उपचार करवाने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details