राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: जिन्हें कोसते थे भाजपाई, वे ही सीएम के मंच पर साथ दिखे, रालोद विधायक डॉ सुभाष गर्ग के साथ हुई नोकझोंक

भरतपुर में रालोद विधायक डॉ सुभाष गर्ग एक कार्यक्रम में सीएम के साथ विराजे दिखे. इस दौरान उनकी चिकित्सा मंत्री से नोकझोंक हो गई.

Foundation stone laid for Critical Care Unit Block
क्रिटीकल केयर यूनिट ब्लॉक का शिलान्यास (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

भरतपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित तमाम भाजपाई नेता जिनको पानी पी-पीकर कोसते और रीट पेपर लीक मामले का भी लगातार आरोप लगाते थे. वही रालोद विधायक (भरतपुर) डॉ सुभाष गर्ग मंगलवार को मुख्यमंत्री के भरतपुर दौरे के दौरान भाजपा के तमाम नेताओं व सीएम भजनलाल शर्मा के साथ एक मंच पर नजर आए.

रालोद विधायक और चिकित्सा मंत्री के बीच नोकझोंक (ETV Bharat Bharatpur)

इतना ही नहीं रालोद विधायक डॉ सुभाष गर्ग मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बिल्कुल नजदीक वाली कुर्सी पर बैठे. जिसकी वजह से चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह और डॉ सुभाष गर्ग के बीच नोकझोंक भी हुई. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में राज्यमंत्री रहे भरतपुर के विधायक डॉ सुभाष गर्ग को लेकर भाजपा के नेता और स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल रीट की चीट के साथ ही कई अन्य मामलों को लेकर विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में जमकर कोसते नजर आए थे.

पढ़ें:RLP नेता और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक! लोगों ने अरुण चौधरी की गाड़ी पर किया हमला - Clash between RLP leader and MLA

लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा व रालोद का गठबंधन हुआ. बाद में केंद्रीय कैबिनेट में रालोद के जयंत चौधरी मंत्री बने. उसके बाद भी राजस्थान में रालोद के एक मात्र विधायक डॉ सुभाष गर्ग सार्वजनिक तौर पर भाजपाई मंचों से दूरी बनाकर रहे और भाजपाई नेता उन्हें कोसते रहे. मंगलवार को भारत हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत आरबीएम अस्पताल के क्रिटीकल केयर यूनिट ब्लॉक के शिलान्यास समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह व अन्य विधायक स्थानीय विधायक भी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंच पर रालोद विधायक व पूर्व मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने पहली बार शिरकत की.

पढ़ें:राजस्थान में समान नागरिक संहिता विधेयक लाएगी भजन लाल सरकार, सवाल स्थगित होने पर सदन में नोकझोंक - budget session of the assembly

वहीं रालोद विधायक डॉ सुभाष गर्ग मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा की बगल में सिर्फ एक कुर्सी छोड़कर बैठे. ऐसे में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने इस बात को लेकर सार्वजनिक मंच पर रालोद विधायक डॉ सुभाष गर्ग को कुछ बोला. जिसके बाद दोनों में नोकझोंक होती दिखी. इस दौरान सीएम शर्मा भी हस्तक्षेप करते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. भरतपुर की राजनीति में भाजपा के मंच पर रालोद का दिखना भाजपाइयों के साथ आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details