रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की पैथोलॉजी लैब्स पर छापेमारी की. छापेमारी की करवाई में एक लैब को सील किया गया. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
गुरुवार को नैनीताल जिले के रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में स्थित अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों पर आकस्मिक छापामार की कार्रवाई की. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही कई लैब संचालक अपनी अपनी लैबों को बंद कर मौके से भागते हुए दिखाई दिए. स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई के दौरान गूलरघटटी क्षेत्र में स्थित नोबल डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब में भारी अनियमित्ताओं के चलते इसे सील करने की कार्रवाई की. नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर आज रामनगर में पैथोलॉजी लैबों में छापेमारी की कार्रवाई की गई है.