उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, पैथोलॉजी लैब्स पर ठोका जुर्माना, एक सीज - Action on pathology labs - ACTION ON PATHOLOGY LABS

Action on pathology labs, Health department raids in Ramnagar रामनगर में स्वास्थ्य विभाग ने पैथोलॉजी लैबों पर छापेमारी की. इस दौरान दो लैबों का 10 -10 हजार तथा एक लैब का 5 हजार रुपए का चालान किया गया. साथ ही एक लैब को सील भी किया गया.

Etv Bharat
रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 3:25 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की पैथोलॉजी लैब्स पर छापेमारी की. छापेमारी की करवाई में एक लैब को सील किया गया. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

गुरुवार को नैनीताल जिले के रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में स्थित अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों पर आकस्मिक छापामार की कार्रवाई की. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही कई लैब संचालक अपनी अपनी लैबों को बंद कर मौके से भागते हुए दिखाई दिए. स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई के दौरान गूलरघटटी क्षेत्र में स्थित नोबल डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब में भारी अनियमित्ताओं के चलते इसे सील करने की कार्रवाई की. नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर आज रामनगर में पैथोलॉजी लैबों में छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया चार लैबों पर आज यह कार्रवाई की गई है. जिसमें अनियमितताएं मिलने के चलते दो लैबों का 10 -10 हजार तथा एक लैब का 5 हजार रुपए का चालान करने की कार्रवाई की गई है. नोबल डायग्नोस्टिक लैब में भारी अनियमितताएं के चलते इसे सील किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया अग्रवाल पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करने के बाद वहां पर सभी प्रपत्र सही पाए गए. उन्होंने कहा विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बाद नगर में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-काशीपुर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, चार पैथोलॉजी लैब्स पर ठोका ₹25-25 हजार का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details