चंडीगढ़:हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी है. कुल 17 जिलों में आईएमडी हरियाणा ने कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है.शीतलहर के कारण प्रदेश में ठंडऔर भी अधिक बढ़ गई है. शिमला से भी अधिक ठंड हरियाणा के हिसार में है. हिसार में शुक्रवार को सबसे कम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे अधिक तापमान सिरसा में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बात अगर एक्यूआई की करें तो प्रदेश में वायु प्रदूषण कंट्रोल में है.
15 दिसंबर तक कोल्ड वेव अलर्ट: मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक हरियाणा के कई जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने बताया कि मौसम में ये बदलाव पहाड़ों पर एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्ब के कारण हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव के कारण हवा की दिशा में बदलाव हुआ है. इस कारण रात और दिन के तापमान में कमी के आसार बन रहे हैं. ऐसे में 15 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव का कहर देखने को मिलेगा. इससे ठंड और भी बढ़ने की संभावना है.