यमुनानगरःहरियाणा के यमुनानगर में इंजीनियर लड़के से फैशन डिजाइनर की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. दोनों के शादी के बाद विदाई का वीडियो आसपास के इलाके में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शादी के बाद अपनी दुल्हन को लेने के लिए लड़का हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा था. शाही अंदाज में हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया को ले जाते देखने के लिए पूरा गांव पहुंचा हुआ था.
इटली में इंजीनियर है हेलीकॉप्टर वाला दूल्हाःहरियाणा के यमुनानगर के भम्भोली गांव के पुलिस जवान की बेटी की शादी कुरुक्षेत्र के शाहबाद के सुडपुर गांव के रहने वाले शक्ति राणा नाम के युवक से हुई. इटली में बतौर इंजीनियर काम करने वाले शक्ति राणा शादी को यादगार बनना चाहते थे. शाही अंदाज में शादी के बाद पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक कराया था. नव दंपत्ति शादी के बाद ससुराल से हेलिपैड तक जाने के लिए जगुआर कार से पहुंचे थे. वहां से शाहबाद के लिए हेलीकॉप्टर के रवाना हो गये.
हेलीपैड पर खूब बने रील्स और वीडियोःबता दें कि जैसे ही गांव में हेलीकॉप्टर उतरने लगा तो लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए उमड़ पड़े. बाद में शाम के वक्त दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर में चला भी गया. इस दौरान लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोग अलग-अलग गाड़ियों से हेलीपैड पहुंचे थे. सभी ने अलग-अलग अंदाज में हेलीकॉप्टर के साथ, हेलीकॉप्टर में बैठकर खूब तस्वीरें खिंचवाई और वीडियो बनवाया.