हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो

हरियाणा के भम्भोली गांव की बेटी की शादी के बाद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई चर्चा में है.

Shakti Rana ready to fly with his bride after marriage
हरियाणा में हेलीकॉप्टर वाली दुल्हनियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

यमुनानगरःहरियाणा के यमुनानगर में इंजीनियर लड़के से फैशन डिजाइनर की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. दोनों के शादी के बाद विदाई का वीडियो आसपास के इलाके में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शादी के बाद अपनी दुल्हन को लेने के लिए लड़का हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा था. शाही अंदाज में हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया को ले जाते देखने के लिए पूरा गांव पहुंचा हुआ था.

भांबोली गांव में शादी के बाद विदाई के लिए हेलीकॉप्टर के साथ तैयार दूल्हा (ETV Bharat)

इटली में इंजीनियर है हेलीकॉप्टर वाला दूल्हाःहरियाणा के यमुनानगर के भम्भोली गांव के पुलिस जवान की बेटी की शादी कुरुक्षेत्र के शाहबाद के सुडपुर गांव के रहने वाले शक्ति राणा नाम के युवक से हुई. इटली में बतौर इंजीनियर काम करने वाले शक्ति राणा शादी को यादगार बनना चाहते थे. शाही अंदाज में शादी के बाद पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक कराया था. नव दंपत्ति शादी के बाद ससुराल से हेलिपैड तक जाने के लिए जगुआर कार से पहुंचे थे. वहां से शाहबाद के लिए हेलीकॉप्टर के रवाना हो गये.

भांबोली गांव में शादी के बाद हेलीकॉप्टर से ससुराल जाती दुल्हन (ETV Bharat)

हेलीपैड पर खूब बने रील्स और वीडियोःबता दें कि जैसे ही गांव में हेलीकॉप्टर उतरने लगा तो लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए उमड़ पड़े. बाद में शाम के वक्त दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर में चला भी गया. इस दौरान लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोग अलग-अलग गाड़ियों से हेलीपैड पहुंचे थे. सभी ने अलग-अलग अंदाज में हेलीकॉप्टर के साथ, हेलीकॉप्टर में बैठकर खूब तस्वीरें खिंचवाई और वीडियो बनवाया.

हेलीपैड पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन का परिवार (ETV Bharat)

इलाके में चर्चा का विषय बना शाही शादीःदूसरी ओर ग्रामीण और आसपास के लोग दूर से वीडियो और रील्स बनाते नजर आये. आसपास के इलाके में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.

शादी के बाद अपनी दुल्हन के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार शक्ति राणा (ETV Bharat)
शादी के बाद अपनी दुल्हन के साथ शक्ति राणा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने किया ऐसे स्वागत

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details