हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: कांग्रेस ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के 5 और कांग्रेस नेताओं को पार्टी से निकाला, नूंह में सामने आया पेपर लीक का मामला, सीएम नायब सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana Live 27 February 2025
Haryana Live 27 February 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2025, 10:41 AM IST

Updated : Feb 27, 2025, 6:16 PM IST

हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए प्रचार जारी है. हरियाणा में सियासी उथल-पुथल सहित अन्य बड़ी और अहम खबरों का जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

5:18 PM, 27 Feb 2025 (IST)

अंतरराज्यीय शराब तस्कर जोधपुर से गिरफ्तार, दो साल से था फरार

जींद: सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने राजस्थान के जोधपुर शहर से फरार अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने ढाई साल पहले 30 लाख रुपये की 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी थी. नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने दौलत नगर जिला बाड़मेर जोधपुर राजस्थान निवासी नरेश कुमार उर्फ नरु को गिरफ्तार किया है. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान के जोधपुर शहर में छिपा हुआ था.

4:47 PM, 27 Feb 2025 (IST)

दिल्ली मुख्यमंत्री का हरियाणा में निकाय चुनाव में प्रचार पर आप का प्रहार

रोहतक:दिल्ली की मुख्यमंत्री का हरियाणा में निकाय चुनाव में प्रचार को लेकर आप ने बीजेपी पर प्रहार किया है. आप प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता कहा कि हरियाणा में उनका स्वागत है, लेकिन पहले दिल्ली के लोगों से किए वादे को वो पूरा करें. पहली बैठक होने के बाद भी कोई डिसीजन नहीं ले पाईं.

4:47 PM, 27 Feb 2025 (IST)

नूंह साइबर ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार

नूंह: साइबर थाना पुलिस ने रैपिडो बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नफीस (नूंह निवासी) के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक माबाईल और दो फर्जी सिम बरामद हुए हैं. इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर सेल की एक टीम को सूचना मिली कि नफीस फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों के आधार पर लोगों से ठगी करता है. मंगलवार को नफीस के एक ठिकाने पर होने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि वह ऑनलाइन रैपिडो बुकिंग टैक्सी बुक करने के नाम पर अपनी लोकेशन बडे शहरों में बता कर ठगी की वारदात को अंजाम देता है.

4:33 PM, 27 Feb 2025 (IST)

निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने पांच और नेताओं को पार्टी से निकला

निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के 5 नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया. इनमें पटौदी से पूर्व विधायक रामबीर सिंह भी शामिल हैं.

पांच और नेताओं को पार्टी से निकला (Etv Bharat)

4:25 PM, 27 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का भिवानी में प्रदर्शन, भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के साथ किया कुठाराघात

भिवानी:राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने भिवानी में प्रदर्शन कर कहा है कि एक तरफ भाजपा पिछड़ा वर्ग हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन गुरुग्राम में पहले पिछड़ा वर्ग की आरक्षित सीट दी गई थी, जिसको वापस ले लिया गया. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रजापति, जनसंघर्ष समिति से कामरेड ओमप्रकाश, अंबेडकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दलबीर उमरा ने कहा कि गुरूग्राम नगर निगम में चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग की सीट घोषित की गई थी, लेकिन सरकार ने अपने ही वायदे से मुकरते हुए पिछड़ा वर्ग की सीट को डकारने का काम किया है. जिसके चलते प्रदेश भर के पिछड़ा वर्ग के लोगों में भारी देखने को मिल रहा है.

4:20 PM, 27 Feb 2025 (IST)

नूंह के बिछोर निवासी सीआरपीएफ जवान की बीमारी के चलते मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया सुपुर्द ए खाक

नूंह जिले के गांव बिछौर के रहने वाले सीआरपीएफ के निरीक्षक की बीमारी के चलते मंगलवार को मौत हो गई. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जहां गांव के कब्रिस्तान में सीआरपीएफ जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ 'सुपुर्द ए खाक' किया गया. जवान की मौत के बाद गांव सहित आसपास के इलाकों में मातम पसर गया. मृतक मजीद (59) के बेटे मुबारिक ने बताया कि उनके पिता अक्टूबर 1984 में सीआरपीएफ में बतौर कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे. जो अभी जम्मू कश्मीर में तैनात थे. करीब 3 महीने से उन्हें टाइफाइड की दिक्कत थी. उन्हें 10 दिन पहले ही पता चला कि उनके पिता को फोर्थ स्टेज का कैंसर है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया था और इसी अस्पताल में मजीद ने आखिरी सांस ली. मजीद इसी वर्ष 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाला था

2:23 PM, 27 Feb 2025 (IST)

नूंह में सामने आया पेपर लीक का मामला

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना शहर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. पेपर लीक होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी एवं जिला प्रशासन नूंह इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर हो गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल करने वाले लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि पुलिस उन्हें खदेड़ने का काम कर रही है. बोर्ड सचिव ने पेपर लीक मामले की जांच करने की बात कही है.

12:42 PM, 27 Feb 2025 (IST)

पंचकूला पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

पंचकूला की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिसकर्मियों ने 32.10 ग्राम हेरोइन का नशा भी बरामद किया है. काबू किए गए आरोपियों की पहचान पंचकूला के गांव खड़क मंगोली निवासी 23 वर्षीय मोहन साहु उर्फ बंजर और गांव नाडा साहिब स्थित झुग्गी-झोपडी में रहने वाले 24 वर्षीय नेकपाल उर्फ काला के रुप में हुई है.

12:39 PM, 27 Feb 2025 (IST)

श्रुति चौधरी का कांग्रेस पर निशाना

हिसार: हरियाणा की केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा में ही नहीं, कांग्रेस की ही भी पार्टी से टक्कर नहीं है. काग्रेस पार्टी में बिखराव आ गया है. हिसार सेक्टर सोलह सत्रह में बीजेपी नेता सेवानिवृत प्राचार्य डॉक्टर रमेश आर्य के घर पर चुनाव प्रचार अभियान के तहत पहुंची थी.

12:37 PM, 27 Feb 2025 (IST)

गुरुग्राम में ठगी के दो आरोपी गिरफत्तार

साइबर अपराध गुरुग्राम पुलिस ने तकनीकी सहायता से कार्रवाई करते हुए चाइनीज ऐप के माध्यम से लिए गए लोन से ज्यादा रकम वसूलने के लिए लोगों की फोटो मॉर्फ करके ठगी करने वाले 2 आरोपियों को भोंडसी, गुरुग्राम के क्षेत्र से काबू किया. जिनकी पहचान मोहित और विक्की निवासी मारुति कुंज भोंडसी, गुरुग्राम के रुप में हुई. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए थाना साइबर अपराध में मामला दर्ज कर लिया है.

12:35 PM, 27 Feb 2025 (IST)

मानेसर नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

बीजेपी ने मानेसर में अपना संकल्प पत्र जारी कर लोगों के सामने अपना विजन रख दिया है. मानेसर नगर निगम इस वक्त हॉट सीट के तौर पर देखा जा रहा है. जहां भाजपा ने सुंदरलाल यादव को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. मोहनलाल बड़ौली ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि संकल्प पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है तो वही ट्रिपल इंजन की सरकार ही मानेसर का विकास करा सकती है.

12:34 PM, 27 Feb 2025 (IST)

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

गुरुग्राम नगर निगम के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने संकल्प पत्र में कई वादे जनता से किए हैं. जिसमें हर वर्ग के विकास और उत्थान को जगह दी गई है. संकल्प पत्र को राज्यसभा सांसद सुभाष बराला द्वारा जारी किया गया. इस अवसर पर गुरुग्राम नगर निगम से मेयर पद की प्रत्याशी राज रानी मल्होत्रा सहित गुरुग्राम विधायक विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव सहित कई नेता मौजूद रहे.

12:31 PM, 27 Feb 2025 (IST)

सीएम नायब सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम को दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. इसके बाद उन्होंने हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी. सीएम ने हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की भी जानकारी दी.

10:32 AM, 27 Feb 2025 (IST)

हिसार निगम चुनाव में कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार

हिसार: हरियाणा की सियासत में बड़ी हलचल के बीच नगर निगम के वार्ड 17 से कांग्रेस उम्मीदवार विकास कुमार मोनू को एक और बड़ा समर्थन मिला है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रो. संपत सिंह और उनके जीजा जयवीर बेनीवाल ने मोनू को जीत का आशीर्वाद दिया है. यह समर्थन न केवल उनके चुनावी अभियान को मजबूती देगा बल्कि क्षेत्र की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को भी बढ़ाएगा. प्रो. संपत सिंह, जो हरियाणा की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व माने जाते हैं, का समर्थन मिलना विकास कुमार मोनू के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

10:31 AM, 27 Feb 2025 (IST)

हिसार में नहीं रुक रही बीजेपी के अंदर गुटबाजी!

हिसार में भारतीय जनता पार्टी के अंदर मचे घमासान में अब नया मोड़ आ गया है. राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रधान और राजगुरु मार्केट ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख, जाने-माने पंजाबी नेता अक्षय मलिक ने पूर्व मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अक्षय मलिक का कहना है कि यह मामला सिर्फ गौतम सरदाना का नहीं, बल्कि पूरे पंजाबी समाज के सम्मान से जुड़ा हुआ है. अक्षय मलिक का आरोप है कि डॉक्टर कमल गुप्ता हिसार में पंजाबी समाज के नेताओं को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं.

10:22 AM, 27 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस सांसद ने बीजेपी से साधा निशाना

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता के चलते यमुनानगर का जल प्रदूषित होता जा रहा है, इस नदी में प्रदेश में करीब 113 फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त गंदा पानी बिना ट्रीट किए यमुना में डाला रहा है. जन जनित रोग फैल रहे है, फसले खराब हो रही है और मवेशी मर रहे हैं, तो दूसरी ओर घग्गर नदी प्रदूषित जल सबसे ज्यादा कैंसर का कारण बन रहा है. हजारों लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए नदी को प्रदूषित करने वालों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Feb 27, 2025, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details