झज्जर:हरियाणा में दस लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं, सूबे में दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी मतदान हुआ. रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने परिवार समेत झज्जर में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग का भला किया है. उन्होंने कहा कि मतदाता मोदी और देश को ध्यान में रखकर वोट करें.
अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप: वहीं, अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रोहतक के किलोई गांव में लोगों पर दबाव बनाकर कांग्रेस वोटिंग करवाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी गड़बड़ी होगी तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी दस की दस लोकसभा सीटें सूबे में जीतेगी. बीजेपी को जनता का समर्थन मिल रहा है. मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
धर्मबीर सिंह ने किया मतदान: वहीं, भिवानी के 912 बूथों पर 8 लाख 73 हजार के करीब मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने का अवसर मिला. भिवानी महेंद्रगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 38.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने भिवानी शहर के 40 नंबर बूथ पर परिवार समेत मतदान किया. भिवानी जिला में 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 912 बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है.