हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने बीजेपी सरकार के अल्पमत में होने वाले वाले मामले पर कहा कि "कांग्रेस की तरफ से सिर्फ राजनीति रहेगी, कोई शॉर्ट कट नहीं अपनाया जाएगा. हम सिर्फ यही चाहते हैं कि संविधान का पालन हो. बीजेपी सरकार को गवर्नर साहब के पास जाकर अपना बहुमत का प्रदर्शन करना चाहिए, अगर बीजेपी प्रदर्शन करने में विफल हो जाती है, तो जो संवैधानिक प्रक्रिया है, उसके अनुरूप कार्य करना चाहिए. हम फ्लोर टेस्ट के लिए नहीं है, बल्कि प्रदर्शन के लिए कह रहे हैं. दुष्यंत चौटाला के इस बयान पर कि कांग्रेस सरकार बनाना ही नहीं चाहती, दीपक बाररिया ने कहा कि हम दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे.
HARYANA LIVE: सरकार पर संकट के बादल छंट गये- मनोहर लाल, दीपक बाबरिया बोले- दुष्यंत चौटाला के साथ मिल कर सरकार नहीं बनाएंगे - HARYANA BREAKING
Published : May 11, 2024, 11:53 AM IST
|Updated : May 11, 2024, 5:29 PM IST
17:20 May 11
दुष्यंत चौटाला के साथ मिल कर सरकार नहीं बनाएंगे- दीपक बाबरिया
16:51 May 11
सरकार पर संकट के बादल छंट गये- मनोहर लाल
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में मीडिया से बात करते हुए कहा कि "सरकार पर कोई खतरा नहीं है. दो दिन में ही संकट के बाद बादल छंट गये. जेजेपी के कुछ विधायकों ने भी सरकार को समर्थन देने का मन बनाया है. वहीं कांग्रेस के कुछ विधायक भी पार्टी के विचार से अलग विचार रखते हैं. कांग्रेस की ओर से राज्यपाल को ऑफिस इंचार्ज ने पत्र लिखा जिसका कोई महत्व नहीं है. फिर भी राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष जो निर्णय करेंगे उसका पालन करेंगे. हर परिस्थिति के लिए हम तैयार हैं".
15:20 May 11
नैना चौटाला पर हमले के मामले में दर्ज हुई FIR
जींद के उचाना हल्के में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. नैना चौटाला के गाड़ी के ड्राइवर महावीर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार, छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप है. साथ ही हमले के दौरान लाठी, डंडे और ईंटों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है.
13:52 May 11
हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन रैलियां होगी- मनोहर लाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे. यह जानकारी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में दी. मनोहर लाल ने कहा कि फिलहाल तिथि और स्थान तय नहीं की गयी है. जल्द ही इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी.
13:25 May 11
जानवरों को गर्मी से बचाने की विशेष व्यवस्था
भिवानी के लघु चिड़ियाघर में गर्मी से बचने के लिए वन्य जीव विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं. जानवरों को हीट स्ट्रोक व सीधी धूप से बचाने के लिए कूलर व तिरपाल की व्यवस्था की गयी है. शेर सिंभा और शिवा तथा शेरनी सुधा और उसके दोनों बच्चों का गर्मी में विशेष ख्याल रखा जा रहा है. 24 घंटे कूलर की व्यवस्था की गयी है.
13:18 May 11
भ्रूण लिंग जांच का गोरखधंधा
बेटियों को बचाने को लेकर हरियाणा स्वास्थय विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में छापेमारी की गयी. सोनीपत व कैथल की पीएनडीटी टीम ने गाजियाबाद में छापा डाला था. गाजियाबाद के लोनी में भ्रूण लिंग जांच का धंधा कई दिनों से चल रहा था. जानकारी मिलने पर टीम ने एक फर्जी ग्राहक को भेजा और जैसे ही ग्राहक ने इशारा किया टीम ने छापा मार कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
13:06 May 11
बीजेपी का हर बूथ हर घर संपर्क अभियान
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल आज हर बूथ हर घर संपर्क अभियान के तहत पानीपत में जनता से रूबरू होंगे. मनोहर लाल इसराना विधानसभा के गांव गवालडा में दोपहर 3 बजे, समालखा विधानसभा के नारायना में शाम 4 बजे, पानीपत ग्रामीण के बुडशाम में 5 बजे व पानीपत शहर वार्ड नंबर-15 में शाम 6 बजे पहुंचेंगे.
13:03 May 11
इनेलो की सभा में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी
कुरुक्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने शाहाबाद में जनसभा को सम्बोधित कर वोट की अपील की. जनसभा में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी मौजूद थे.
12:46 May 11
कुरुक्षेत्र में नेताओं का जमावड़ा
जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है. इसी क्रम में आज कुरुक्षेत्र में विभिन्न पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. आज शाम शाहाबाद में बीजेपी की ओर से विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया है. रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहेंगे और बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल के लिए वोट की अपील करेंगे. इस मौके पर कुरुक्षेत्र लोकसभा का संकल्प पत्र भी जारी किया जाएगा. कुरुक्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला भी जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से शाहबाद में कई गांव में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग डांडा प्रत्याशी सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा करेंगे.
12:05 May 11
नैना चौटाला पर हमले की निंदा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हमले नहीं होना चाहिए. हर व्यक्ति को वोट मांगने का अधिकार है. इस प्रकार का हमला निंदनीय है. अगर कोई दिक्कत है तो मिल बैठकर बात की जा सकती है.
11:09 May 11
फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल ने मांगे विधायकों के हस्ताक्षर- सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सैनी का कहना है कि "राज्यपाल ने लिखित में देने को कहा है कि हम फ्लोर टेस्ट चाहते हैं क्योंकि विपक्ष का दावा है कि सरकार अल्पमत में है. एक महीने पहले ही हमें विश्वास मत मिला था". नायब सैनी ने कहा कि "कांग्रेस लोगों को भटकाने के लिए ऐसी बात कर रही है. कांग्रेस अब कहीं नहीं बची है, लोग उनकी भ्रष्ट नीतियों के कारण उन पर भरोसा नहीं करते हैं"