चंडीगढ़: हरियाणा में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए राज्यभर में 1431 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. इस बार कुल 5,16,787 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें 2,72,421 लड़के और 2,44,366 लड़कियां हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरंभ होंगी। ये परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
नकल पर सख्ती के लिए विशेष इंतजाम: परीक्षाओं में पारदर्शिता और नकल पर रोकथाम के लिए बोर्ड ने कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा, अधिकांश केंद्रों पर CCTV लगाए गए हैं. प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए उनमें QR कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर शामिल किए गए हैं, ताकि पेपर लीक की किसी भी संभावना को रोका जा सके.
प्रवेश पत्र के लिए बोर्ड का निर्देश: बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट A4 साइज पेपर पर डाउनलोड करना अनिवार्य है. मुक्त विद्यालय के छात्रों को पिछले रोल नंबर, नाम, माता-पिता के नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा. कुल 4,75,620 नियमित और 41,167 मुक्त विद्यालय छात्र इस बार परीक्षा में भाग लेंगे.