नूंह: हरियाणा में आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 12वीं की पहले दिन की परीक्षा हो चुकी है. इस बीच पेपर लीक का मामला सामना आया है. पेपर लीक होने की जानकारी के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी और जिला प्रशासन नूंह मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है. वहीं, बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने पेपर लीक मामले की जांच करने की बात कही है.
नूंह में पेपर लीक:दरअसल, ये मामला नूंह जिले के पुन्हाना शहर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है. पुनहाना में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. पेपर लीक होने की जानकारी के बाद बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने जांच की बात कही है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल करने वाले लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि पुलिस उन्हें खदेड़ने का काम कर रही है.
हरियाणा बोर्ड परीक्षा पेपर लीक (ETV Bharat) जानिए क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी: वहीं, इस बारे में अजीत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी नूंह ने कहा कि उनको पेपर लीक संबंधी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल वह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में किसी काम से आए हुए हैं.
नहीं मिली अब तक कोई जानकारी: इस पूरे मामले में नूंह डिप्टी डीईओ हयात खान ने कहा कि, " 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर खास निर्देश जारी किए गए हैं. अगर केंद्र अधीक्षक नकल रोकने पर आए तो सवाल ही नहीं कि नकल हो जाए. फेयर एंड साफ -सुथरा एग्जाम करवाया जा रहा है. बच्चों की तैयारी भी इस बार अच्छी है. पिछली बार जो अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी.अध्यापकों की कमी को दूर किया गया है. बढ़िया एग्जाम होगा और बढ़िया नतीजे सामने आएंगे. परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ होती है. आउटसाइडर जो भीड़ है, उसके लिए पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है. पुलिस अधिकारी और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. नूंह में पेपर लीक होने की कोई जानकारी या शिकायत अभी तक नहीं आई है."
जानिए क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी: नूंह में पेपर लीक मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी पुन्हाना वीरेंद्र सिंह ने कहा, "जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली, एसडीएम पुनहाना के साथ जाकर निरीक्षण किया. कहीं भी सच्चाई सामने नहीं आई है. जो पेपर लीकेज का मामला था, 39 की सीरीज थी. जो पुनहाना के तीनों स्कूलों में 12वीं का परीक्षा केंद्र है. वह 38 सीरीज के पेपर थे, ना कि 39 के थे. इस मामले में जांच की जाएगी कि 39 सीरीज का पेपर कहां से आया है? पुन्हाना और पिनगवां खंड में 12वीं के 9 तथा दसवीं के आठ परीक्षा केंद्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से बनाए गए थे.उन्होंने कहा कि पेपर रद्द करने के संबंध में उच्च अधिकारियों से कोई भी दिशा निर्देश नहीं आए हैं."
बता दें कि हरियाणा में बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता और नकल पर रोकथाम के लिए बोर्ड ने कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा, अधिकांश केंद्रों पर CCTV लगाए गए हैं. प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए उनमें QR कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर शामिल किए गए हैं, ताकि पेपर लीक की किसी भी संभावना को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में आज से शुरू हुईं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 5 लाख से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा - HARYANA BOARD EXAMS 2025