मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाह पर BJP का भरोसा, बोले-मोदी का विजन जानती है जनता - gwalior bjp candidate bharat singh

Loksabha Election 2024: बीजेपी ने प्रदेश के 24 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को टिकट मिला है. बीजेपी की और से कैंडिडेट बनाने के बाद रविवार को भरत सिंह जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ETV भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की.

Loksabha Election 2024
ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाह पर बीजेपी का भरोसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 5:47 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से बात की

ग्वालियर।बीजेपी ने शनिवार को एमपी की 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें बीजेपी ने ग्वालियर लोकसभा सीट पर भारत सिंह कुशवाह का टिकट फाइनल कर सभी को एक बार फिर चौंका दिया है. वो इसलिए क्योंकि जिस सीट पर सिंधिया को लेकर कयास चल रहे थे. वहां से अचानक बीजेपी ने पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह का नाम घोषित कर दिया है. विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण सीट से हार के बावजूद पार्टी ने उन पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी का भरोसा जताया है.

नाम फाइनल होने के बाद से ही भारत सिंह कुशवाह समर्थकों से घिरे हुए हैं. स्वागत सत्कार का दौर चल रहा है, तो कहीं पटाखे तो मिठाई और फूल मालाओं से स्वागत हो रहा है. इसी बीच ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने उनसे वन टू वन चर्चा की. जहां उनसे जानने की कोशिश की अब आगे लोकसभा के लिए उनकी क्या तैयारी है. वे कौन से मुद्दे और वादे जनता के बीच लेकर जाने वाले हैं.

समर्थकों के बीच भारत सिंह कुशवाह

मोदी विजन पर जीत का भरोसा

बीजेपी कैंडिडेट भारत सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, "हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किया है, जनता उसे अच्छी तरह जानती है कि देश की तरक्की और विकास के लिए किसी सरकार ने काम किया है, तो वह बीजेपी सरकार ने काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने किया है, इसलिए प्रधानमंत्री का विजन जनता जानती है. भारतीय जानता पार्टी को इस चुनाव में जानता का आशीर्वाद मिलेगा."

'चुनाव कार्यकर्ता और पार्टी लड़ेगी'

वहीं विधानसभा में हार के बावजूद नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनसे सवाल किया गया तो उनका कहना था कि, 'नेतृत्व तय करता है कार्यकर्ताओं के दायित्व तो बदलते रहते हैं. इस बार ये चुनाव कार्यकर्ता लड़ेंगे, भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी.'

यहां पढ़ें...

6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे

केपी यादव और प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कटा टिकट, दिग्विजय सिंह ने जताई सहानुभूति

मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ने की तैयारी

लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी और उसे निभाने की तैयारी में भारत सिंह कुशवाह जुट गये हैं. चुनाव की घोषणा भी जल्द हो सकती है, लेकिन इस पूरी बातचीत में ये साफ नजर आ रहा है कि एक बार फिर ये चुनाव मुद्दों पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर उनकी गारंटी और लहर पर बीजेपी लड़ने वाली है. जो विधानसभा के नतीजों के विपक्ष के लिये किसी चुनौती से कम साबित नहीं होगा.

Last Updated : Mar 3, 2024, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details