सागर:ग्वालियर और सागर संभाग की अग्निवीर भर्ती जनवरी माह में सागर में की जाएगी. अग्निवीर सेना भर्ती रैली 5 जनवरी से 13 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित होगी. इस रैली में दोनों संभाग के 10 जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे. सेना और जिला प्रशासन भर्ती की तैयारियों में जुट गया है. खास बात ये है कि रैली के दौरान हंगामे या उपद्रव की स्थिति ना बने, इसके लिए पुलिस और सेना मिलकर पुख्ता इंतजाम कर रही है. रैली में भाग लेने वाला युवाओं की चैकपोस्ट बनाकर चैकिंग करने के अलावा भर्ती स्थल पर ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.
10 जिलों के करीब 9 हजार युवा होंगे शामिल
अग्निवीर भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल कमलेश कुमारके अनुसार "सागर में जनवरी माह में होने वाली रैली में ग्वालियर और सागर संभाग के 10 जिलों के करीब 9 हजार युवा हिस्सा लेंगे. इसके अलावा भर्ती के लिए सेना के करीब 100 अधिकारी यहां मौजूद रहेंगे. उपद्रव और हंगामे के हालात ना बने, इसके लिए हर जिले के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए जाएंगें. इन 9 दिनों की भर्ती में सागर, छतरपुर, निवाड़ी, मुरैना, टीकमगढ़, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, भिण्ड और ग्वालियर के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे."
कलेक्टर ने विभागों को दिए तैयारी के निर्देश
अग्निवीर की भर्ती के लिए कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला प्रशासन के रोजगार कार्यालय, आरटीओ, नगर निगम सहित अन्य विभागों को रैली की व्यवस्था में सहयोग करने और सेना के लिए जरूरी मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने रोजगार कार्यालय को निर्देशित किया है कि सेना की मांग के अनुसार जिस विभाग से सहयोग की अपेक्षा है. उन्हें अभी पत्र के माध्यम से सूचित करें और व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके अलावा बाहर से आने वाले उम्मीदवारों के आवागमन के लिए बसें, ठहरने के लिए स्थान, जैसी जगहों के लिए आरटीओ और नगर निगम को सूचित किया गया है. भर्ती स्थल पर मौसम को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए अलाव के इंतजाम करने को कहा है.
ड्रोन और सीसीटीवी से नजर
भर्ती रैली के दौरान उपद्रव और हंगामे की स्थिति ना बने, इसके लिए एसपी ने पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का आश्वासन सेना को दिया है. उन्होंने कहा है कि भर्ती के दौरान कानून व्यवस्था ना बिगड़ पाए, इसके लिए भर्ती में आने वाले युवाओं की पहले चैकपोस्ट पर चैकिंग की जाएगी. उनके दस्तावेज चैक करने के अलावा उनके सामान की चैकिंग की जाएगी. भर्ती स्थल पर अप्रिय स्थिति ना बने, इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.