गुना। मध्य प्रदेश के गुना में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. म्याना थाने से आधा किलोमीटर दूर एक ट्रक डिवाइडर तोड़ पुलिया से नीचे गिर गया. हादसे में ट्रक में सवार 3 मजदूरों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर से कर्नाटक जा रहा था. ट्रक में 6 मजदूर, ड्राइवर और क्लीनर सवार थे. सुबह तड़के 3:30 बजे ड्राइवर को झपकी आने की वजह से उसका ट्रक पर नियंत्रण नहीं रहा और ड्रक बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ कर पुलिया से नीचे गिर गया.
पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, 4 की मौत
गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फोर लाइन हाईवे 46 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. म्याना थाना प्रभारी संजीत सिंह मावई ने हादसे की पुष्टि की है. आपको बता दें कानपुर से कर्नाटक की तरफ जा रही आयशर गाड़ी में 8 लोग सवार थे. नेशनल हाईवे पर म्याना के पास आयशर गाड़ी पुलिया से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि इसमें बैठे चार लोगों की मौत हो गई है, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
Also Read: |