उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर जिला अस्पताल में रक्षक ही बन गए भक्षक; गार्ड ने सात साल की बच्ची से की छेड़छाड़, लीपापोती में जुटा प्रबंधन

बच्ची से छेड़छाड़ मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही, आरोपी गार्ड के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी नहीं की गई.

Etv Bharat
सहारनपुर जिला अस्पताल में गार्ड बना भक्षक (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 7:47 PM IST

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिला अस्पताल में तैनात गार्ड ही भक्षक बन बैठा, गार्ड पर सात साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का संगीन आरोप लगा है. शुक्रवार सुबह चार बजे अस्पताल के गार्ड ने ही बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है. परिजनों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी गार्ड को नौकरी से हटाकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. आरोपी गार्ड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज भी नहीं कराई गई.

बता दें कि, एक शख्स ने अपनी पत्नी को बीमारी के चलते एसबीडी जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला के साथ उसकी सात साल की बेटी भी साथ में अस्पताल आई थी. शुक्रवार सुबह करीब चार बजे सुरक्षा में तैनात गार्ड ने बच्ची के साथ शर्मनाक घटना को अंजाम दे दिया. सुबह जैसे ही परिजनों को पता चला तो उन्होंने हंगामा कर दिया. मामले की शिकायत प्रमुख अधीक्षक से की गई. प्रमुख अधीक्षक ने सुरक्षा गार्ड एजेंसी के मालिक को फोन कर अस्पताल बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों की बात सुनी गई. परिजनों ने गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पूरे मामले को प्रमुख अधीक्षक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया. क्योंकि गार्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन अस्पताल में तैनात हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी गार्ड को नौकरी से हटा दिया गया. आरोप है कि ड्यूटी के दौरान गार्ड नशे में था. हालांकि अस्पताल की ओर से उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और न ही पुलिस को सूचना दी गई.

बता दें कि, सरकारी अस्पतालों में कुछ माह पहले एजेंसी के जरिए 93 गार्डों की भर्ती की गई थी. शुरुआत में गार्ड भर्ती को लेकर विवाद हुआ था. मामले का संज्ञान जिलाधिकारी ने भी लिया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी. वहीं सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार का कहना है कि, युवती से छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया है. जांच कराई जा रही है. फिलहाल वार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड को नौकरी से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:कानपुर में सहकर्मी ने नर्स से किया रेप; लखनऊ में डीजे संचालक ने नाबालिग से की दरिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details