दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा 1 किलो सोना, करीब 66 लाख बताई जा रही कीमत

Gold Bar Seized At Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने करीब 66 लाख का सोना बरामद किया है. कस्टम विभाग ने गोल्ड तस्करी में शाामिल एक यात्री को भी हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 1:13 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कस्टम विभाग ने गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. कस्टम विभाग ने 66 लाख रुपये से ज्यादा गोल्ड बरामद किया है. कस्टम विभाग ने गोल्ड तस्करी में शाामिल एक यात्री को भी हिरासत में लिया है. यह यात्री गोल्ड बिस्किट छुपाकर पुणे से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. जब उसके सामान की जांच की गई तो उसके बैग में से यह गोल्ड बरामद किया गया.

कस्टम ऑफिसर ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि वह हवाई यात्री पुणे से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आया था. जैसे ही वह टर्मिनल 3 पर पहुंचा, उस दौरान वहां पर मौजूद कस्टम के इंटेलीजेंस की टीम ने जांच के दौरान उसके पास मौजूद लगेज की जांच से गोल्ड बिस्किट बरामद किया. उसकी छानबीन के बाद बिस्कुट का वजन 997.8 ग्राम निकला, जिसकी कीमत मार्केट में 66 लाख 7 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

कस्टम ऑफिसर के अनुसार गोल्ड बिस्किट को सेक्शन 110 के तहत जप्त कर लिया गया है. सेक्शन 111 के तहत कस्टम की टीम कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए हवाई यात्री को सेक्शन 104 के तहत उसकी गिरफ्तारी की कारवाई भी की जा रही है. आरोपी यात्री से पूछताछ की जा रही है की वह इससे पहले भी इस तरह के मामले में शामिल रहा है या नहीं. कस्टम के ऑफिसर का कहना है कि लोग भले ही प्रयास करते हैं, तस्करी करने के लिए. लेकिन उनके हर मंसूबों को विफल किया जाता है. एयरपोर्ट पर तैनात इंटेलिजेंस की टीम, स्केनर मशीन और सुरक्षा के लिए लगाए गए हर सिस्टम इसके लिए कारगर साबित हो रही है.

Last Updated : Feb 1, 2024, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details