भोपाल: राजधानी में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मध्य प्रदेश को करीब 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इनमें से एक बड़ा हिस्सा भोपाल में निवेश किया जाएगा. इसके लिए सरकार पहले से ही पूरी तैयारी कर चुकी है. निवेशकों के लिए भोपाल संभाग के 8 स्थानों पर जगह चिह्नित की गई है, यहां उद्योगपतियों के लिए प्लॉट भी आरक्षित हैं.
अधिकारियों का कहना है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भोपाल के लिए संजीवनी साबित होगी. इससे रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और भोपाल प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनने के लिए आगे बढ़ेगा. यहां निवेशकों ने ग्रीन एनर्जी, होटल, अस्पताल और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव दिए हैं.
भोपाल में निवेश के लिए आगे आए 20 निवेशक
एमपीआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि इंवेस्टर्स समिट के दौरान भोपाल के आचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में 255 प्लॉट, अचारपुरा टैक्सटाइल पार्क में 163, भोजपुर बगरोदा में 485, सीहोर जिला मुख्यालय स्थित बड़ियाखेड़ी में 141, विदिशा जिले के जामबर बागरी में 224, रायसेन जिले के मण्डीदीप में 751, प्लास्टिक पार्क तमोट में 176 और राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में 155 प्लाट निवेशकों को दिखाए गए हैं. इन स्थानों पर 20 उद्योग स्थापित करने के लिए अलग-अलग कंपनियों से करार हुआ है. इससे भोपाल संभाग के 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
भोपाल में श्रीटेक लगाएगी 4 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
दुनिया के 34 देशों में अपना नेटवर्क बनाने वाली थोलोन्स कंपनी भोपाल जोन में करीब 500 करोड़ का निवेश कर रही है. कंपनी का दावा है कि इससे 40 हजार से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र की श्रीटेक कंपनी ने भी जीआईएस में कंपनी का प्रजेंटेशन दिया था. कंपनी भोपाल के आसपास करीब 4 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट लगाएगी. इससे करीब आईटी सेक्टर से जुड़े 3 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा एनिमेशन-ग्राफिक्स स्टूडियो के लिए बियॉन्ड स्टूडियोज ने 100 करोड़ के निवेश के साथ करीब ढाई हजार युवाओं को रोजगार देने का दावा किया है.
भोपाल जोन में निवेश के लिए इन कंपनियों ने दिखाई रुचि
खनिज क्षेत्र में प्राइम 4 इंस्पेक्शन एलएलसी भोपाल जोन में निवेश करेगी. नवीन और नवकरणीय उर्जा में जिंदल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और केपी ग्रुप निवेश करेगा. जबकि उद्योग विभाग की ओर से सेकलिंग रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड और ट्राइडेंट लिमिटेड ने भोपाल के आसपास निवेश करने की इच्छा जताई है.
इसी प्रकार रियल एस्टेट में ट्रेजर ग्रुप और पर्यटन के क्षेत्र में ट्रेजर ग्रुप, फील डे रुम्स एंड होटल्स, ईआईएच और दैनिक भास्कर समूह ने निवेश में रुचि दिखाई. जबकि एमएसएमई सेक्टर में भगवती तीरथ पालीकंटेनर्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, ईजीटेक इंटरप्राइजेस प्रइवेट लिमिटेड. तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार के क्षेत्र में जय नारायण कालेज आफ टेक्नालाजी, लक्ष्मी नारायण कालेज आफ टेक्नालाजी एक्सीलेंस, सागर इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड टेक्नालाजी और बंसल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान निवेश करेगा.
इसके साथ ही जे-वीपीडी डायग्नोसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धार्थ कपूर वेंचर्स, थ्रोलोन्स, श्रीटेक और बियांड स्टूडियोज ने भोपाल जोन में निवेश के प्रस्ताव राज्य सरकार को दिए हैं.