चंपावत: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत हो गई. बताया जा रहा कि दोनों छात्राएं स्कूल से घर लौट रही, तभी वो हादसे का शिकार हो गई. घटना दूरस्थ क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर 10 छात्राएं लिफ्ट लेकर घर जा रही थी. इस दौरान दो छात्राएं ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गई और पहिए के नीचे आने से उनकी मौत हो गई.छात्राओं की मौत से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है. वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल भेजा. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है.
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बुड़म के सुकनी तोक की कविता (16) और बुड़म तोक की अनीता (17) सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क से हर रोज की तरह अन्य छात्राओं के साथ अपने घर जा रही थी. ट्रैक्टर ट्रॉली पर 10 छात्राएं लिफ्ट लेकर जा रही थी. कुछ दूर जाकर सड़क के एक मोड़ पर दोनों छात्राएं ट्रॉली से असंतुलित होकर नीचे गिर गई और पहिये की चपेट में आ गई.जिससें छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के बाद चल्थी चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया है.