उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल से लौट रही दो छात्राओं की सड़क हादसे में मौत, सीएम धामी ने जताया दुख - Road Accident in Champawat

Champawat Road Accident चंपावत में स्कूल से घर जा रही दो छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि छात्राएं ट्रैक्टर ट्रॉली पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी. तभी ट्रैक्टर ट्रॉली से दो छात्राएं गिर गई और टायर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

Road accident in Champawat
चंपावत में सड़क हादसा (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 8, 2024, 8:06 PM IST

चंपावत: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत हो गई. बताया जा रहा कि दोनों छात्राएं स्कूल से घर लौट रही, तभी वो हादसे का शिकार हो गई. घटना दूरस्थ क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर 10 छात्राएं लिफ्ट लेकर घर जा रही थी. इस दौरान दो छात्राएं ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गई और पहिए के नीचे आने से उनकी मौत हो गई.छात्राओं की मौत से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है. वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल भेजा. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है.

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बुड़म के सुकनी तोक की कविता (16) और बुड़म तोक की अनीता (17) सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क से हर रोज की तरह अन्य छात्राओं के साथ अपने घर जा रही थी. ट्रैक्टर ट्रॉली पर 10 छात्राएं लिफ्ट लेकर जा रही थी. कुछ दूर जाकर सड़क के एक मोड़ पर दोनों छात्राएं ट्रॉली से असंतुलित होकर नीचे गिर गई और पहिये की चपेट में आ गई.जिससें छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के बाद चल्थी चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया है.

छात्राओं की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि चंपावत के सूखीढांग-डांडा-मीडार मार्ग पर सड़क हादसे में दो स्कूली छात्राओं के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्माओं को श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

पढ़ें-उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: बाइक सवारों पर गिरा चीड़ का पेड़, दो लोगों की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details