देहरादून:आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. एक तरफ तमाम राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं तो दूसरी तरफ राज्य सरकार भी चुनाव को देखते हुए तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करती नजर आ रही है. इसी क्रम में देहरादून के सिटी पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद दो मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के सामने ही सीएम पद दावेदारी को लेकर आपस में चुटकी ली. इस दौरान सीएम धामी मंत्रियों का बयान सुन असहज दिखाई दिए. हालांकि, वहां बैठे लोगों ने खूब ठहाके लगाए.
दरअसल, देहरादून के सिटी पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सीएम दावेदारों की एक घटना का जिक्र किया. गणेश जोशी ने कहा, 'जब सीएम धामी दूसरी बार मुख्यमंत्री बने, उस दौरान तमाम लोग सीएम बनने की लाइन में थे. सभी सीएम बनना चाहते थे. खैर हमारी तो कहानी ही खत्म हो गई है'. इसके बाद मंत्री जोशी पीछे मुड़े और सीएम धामी के समीप बैठे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से पूछ बैठे, 'तुम्हे भी सीएम बनने की उम्मीद है क्या? मैं तो फौज का सिपाही था. चार बार विधायक बन गया, दो बार मंत्री बन गया. ऐसे में अपनी कहानी तो खत्म है'. उन्होंने आगे कहा, 'उस दौरान एक मुख्यमंत्री के दावेदार का सहयोगी उनके साथ बैठा हुआ था. वो सहयोगी कहने लगा कि हम तो सोच रहे थे कि ये (पुष्कर सिंह धामी) सरकार चला नहीं पाएंगे. लेकिन बहुत बढ़िया चला रहे हैं.'